ड्राईवर ने जलती कार से कूद कर बचाई जान
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 8 September, 2020 16:22
- 1573

Prakash prabhaw news
रिपोर्टर-विक्रम
ड्राईवर ने जलती कार से कूद कर बचाई जान
चिंगारी से भड़की आग में कैब जल कर हो गई खाक, ड्राईवर ने जलती कार से कूद कर बचाई जान
नोएडा के थाना फेज 3 क्षेत्र स्थित गढ़ी गोलचक्कर व टीपीनगर चौराहे के बीच कैब में अचानक अचानक आग लग गई। कैब चालक आग की चिंगारी को देख बाहर निकाला और आग को बुझाने का प्रयास करने गया। लेकिन देखते ही देखते कार आग गोले में तब्दील हो गई। सूचना पर दलकल की गाड़ियो पर पहुँच कर आग को बुझाने प्रयास किया लेकिन तब तक पहले कार पूरी तरह जल कर खाक हो गई।
गढ़ी गोलचक्कर व टीपीनगर चौराहे के बीच धू-धू कर जलती हुई निशान डेस्टन गो कार में लगी आग को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है आग कितनी भयावह थी। थाना फेज 3 पुलिस के प्रभारी का कहना है कि निशान डेस्टन गो कार चोटपुर कालोनी बलराम कि है। जो उसे कैब सर्विस के रूप में चलाता है। देर रात जब वह घर लौट रहा था, उसी दौरान जब गढ़ी गोलचक्कर व टीपीनगर चौराहे के बीच में था उसी दौरान कार में से चिंगारिया निकालने लगी और कार में आग लग गई। बलराम आग की चिंगारी को देख बाहर निकाला और आग को बुझाने का प्रयास करने गया लेकिन कार आग गोले में तब्दील हो गई । सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग को बुझाया लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई।

Comments