सोशल मीडिया के माध्यम से गलत पोस्ट शेयर न करें
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 3 April, 2020 21:40
- 2067

Prakash Prabhaw News
सोशल मीडिया के माध्यम से गलत पोस्ट शेयर न करें - अरुण द्विवेदी
महमूदाबाद सीतापुर।
जनपद सीतापुर की कोतवाली महमूदाबाद प्रभारी निरीक्षक अरुण द्विवेदी ने क्षेत्र के सभी जनमानसो से अपील कर जानकारी दी कि कोई भी ब्याकित सोशल नेटवर्किंग के माध्यम से गलत पोस्ट को शेयर कर समाज मे अफवाह न फैलाये। जिससे समाज मे सोशल नेटवर्किंग पर शेयर की गई पोस्ट का गलत असर न पडे। और यदि कोई भी ब्याकित फेसबुक , व्हाट्सएप , टिवटर , इंस्टाग्राम , यूटयूब , विगो ,इत्यादि सोशल नेटवर्क की साइड पर अफवाह फैलाते हुए पाया जाता है।तो उसके खिलाफ जांचकर उचित कार्यवाही की जायेगी। इस लिए आप सभी लोग कानून व्यवस्था का उल्लंघन न करे। आप सभी लोग अपने अपने घर पर रहे जिससे आप व आपका परिवार स्वास्थ्य रहे एवं सुरक्षित रहे। और समाज को जागरूक करने का प्रयास करें । जिससे कि समाज मे फैल रही गलत अफवाहों को रोकने में मदद मिले।
रिपोर्ट- मनोज कुमार सीतापुर।
Comments