दो माहों का एक साथ 2 किग्रा0 निःशुल्क चना का किया जायेगा वितरण
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 21 September, 2020 03:39
- 2581

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत राशन कार्डधारकों को 21 सितम्बर से खाद्यान्न के साथ दो माहों का एक साथ 2 किग्रा0 निःशुल्क चना का किया जायेगा वितरण |
जिला पूर्ति अधिकारी ने अवगत कराया गया है कि जनपद के नगरीय/ग्रामीण क्षेत्र के समस्त उचित दर विक्रेताओं द्वारा माह सितम्बर 2020 के द्वितीय चक्र में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत खाद्यान्न (03 किग्रा0 गेहूॅ एवं 02 किग्रा0 चावल) का वितरण प्रति यूनिट की दर से दिनांक 21 सितम्बर 2020 से 30 सितम्बर 2020 तक निःशुल्क तथा साथ ही चना माह अगस्त 2020 एवं सितम्बर 2020 दोनो माहों का एक साथ 02 किग्रा0 प्रति राशनकार्ड की दर से निःशुल्क वितरण किया जायेगा। जिला पूर्ति अधिकारी ने समस्त उचित दर विक्रेताओं को निर्देशित किया है कि वितरण चक्र में चना का वितरण अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी राशन कार्डधारकों को अगस्त एवं सितम्बर में किसी प्रकार की अनियमितता करने पर विक्रेता के विरूद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

Comments