98 वर्षीय बुजुर्ग विजय पाल सिंह को डीएम ने शाल, छड़ी व नगद राशि देकर किया सम्मानित
- Posted By: Abhishek Bajpai
- खबरें हटके
- Updated: 4 March, 2021 22:13
- 2565

PRAKASH PRABHAW NEWS
रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी
98 वर्षीय बुजुर्ग विजय पाल सिंह को डीएम ने शाल, छड़ी व नगद राशि देकर किया सम्मानित
डीएम ने मानवीय संवेदनाओं को परिचय देते हुए बुजुर्ग को अपने पास बैठाया उनके साथ बाहर गये गाड़ी पर बैठाया
रायबरेली-विकास खण्ड हचरन्दपुर की ग्राम पंचायत कण्डौरा निवासी 98 वर्षीय बुजुर्ग विजय पाल सिंह का सोशल मीडिया पर वायरल वीडियों को संज्ञान में लेकर जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने बुजुर्ग विजय पाल सिंह को कार्यालय में बुलवाकर उनको शाल, छड़ी व 11 हजार रूपये नगद देकर सम्मानित किया तथा शौचालय का स्वीकृति पत्र भी दिया गया और उन्हें अपने पास बैठाकर उनका कुशलक्षेम व स्वास्थ्य के बारे में पूछकर जानकारी ली। मानवीय संवेदनाओं का परिचय देते हुए डीएम बुजुर्ग विजय पाल सिंह के साथ बाहर गये और उन्हें गाड़ी पर बैठाकर घर भेजा।
Comments