दिव्यांग युवती ने पेश की देश भक्ति की मिशाल , 3000 रु मिली पेंशन को पीएम फंड में किया दान।
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 29 April, 2020 23:16
- 2947

Prakash Prabhaw News
दिव्यांग युवती ने पेश की देश भक्ति की मिशाल , 3000 रु मिली पेंशन को पीएम फंड में किया दान।
महमूदाबाद , सीतापुर।
जनपद सीतापुर की तहसील महमूदाबाद के ब्लॉक पहला की ग्राम पंचायत देवकलिया के ग्राम ऊंचगांव की रहने वाली मोहनी शुक्ला दोनों पैरों से पूरी तरीके से विकलांग हैं। लेकिन हौसले आसमान को छूने को आतुर हैं। देश पर आए संकट के दौरान सर्वस्व न्योछावर करने की उनकी ललक दूसरों के लिए प्रेरणा बनकर आदर्श प्रस्तुत कर रही है। मोहिनी शुक्ला ने अपने दिव्यांग पेंशन के रूप में मिले ₹3000 पीएम केयर्स फंड में दान देने के लिए सीओ महमूदाबाद अखंड प्रताप को सौंपे हैं। देशभक्त की अनूठी मिसाल पेश करने वाली मोहिनी शुक्ला के दरियादिली की प्रशंसा करते हुए सीता इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य द्वारा माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।
आपको बताते चले महमूदाबाद कोतवाली के ग्राम ऊंच गांव निवासिनी मोहनी शुक्ला पुत्री शंकर दयाल शुक्ल दोनों पैरों से 90% दिव्यांग है । मोहिनी को ₹2000 दिव्यांग पेंशन व ₹1000 सरकार द्वारा दी गई 1000 सहायता समेत ₹3000 पीएम केयर फंड में दान देते हुए सीओ महमूदाबाद अखंड प्रताप सिंह को सौंपे। मोहिनी की देशभक्ति के इस अदम्य साहस की चारों और प्रशंसा हो रही है।मोहिनी के पिता शंकर दयाल शुक्ल के पास महज 10 बीघा खेती है। जिससे वे 7 सदस्यों के परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं। मोहिनी के चार भाई सुशील, राजेंद्र, महेंद्र, आदित्य व मां निर्मला शुक्ला पिता शंकर दयाल मौजूद है। मोहिनी को देश हित में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सीता इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य आर के बाजपेई ने गांव पहुंचकर माल्यार्पण करते हुए मां सरस्वती का चित्र व अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य द्वारा 500 रुपये नगद देकर मोहिनी को पुरस्कृत किया गया।
रिपोर्ट मनोज कुमार सीतापुर।
Comments