मोबाइल उपभोक्ताओं को रुला रहे हैं सिग्नल डीजल चोरी के संकेत
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 16 May, 2020 18:44
- 4616

prakash prabhaw news
मोबाइल उपभोक्ताओं को रुला रहे हैं सिग्नल डीजल चोरी के संकेत
रिपोर्ट अरविन्द मौर्या
जनपद हरदोई
पिहानी ब्लाक के ग्राम पण्डरवा किला में टेलीकॉम कंपनियों के टावर धोखा दे रहे है. खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत सप्लाई जाते ही उपभोक्ताओं के मोबाइल से सिग्नल ही गायब हो जाते हैं ऐसे में डीजल घोटाले के साफ संकेत मिल रहे हैं वैसे तो उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधाएं देने के लिए दूरसंचार कंपनियां बड़े-बड़े दावे करती है किंतु ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न कंपनियों के टावर बिजली जाते ही बंद हो जाते हैं.
हालांकि टावर को 24 घंटे चालू रखने के लिए जनरेटर वह सोलर की अतिरिक्त आवश्यकता की जाती है किंतु टावरों की देखरेख जिम्मा संभालने वाले ठेकेदार डीजल चोरी कर रहे हैं. यही वजह है कि हरदोई जनपद के कई इलाकों में बिजली जाते ही मोबाइल के सिग्नल भी चले जाते हैं.
ब्लाक पिहानी के ग्राम पण्डरवा किला में टावर है. जिसमें जिओ, वोडाफोन, आइडिया, एयरटेल, बी एस यन यल, यह सब 2g तो चलता है लेकिन 3g और4g 24घंटे मे 12 घंटे भी नही चलता क्योंकि 3g, 4g ज्यादा लोड लेता है, इसीलिए डीजल की ज्यादा खपत होती है इसीलिए बंद कर दिया जाता है.
2g चालू रहता है ऐसे में निजी क्षेत्र की दूरसंचार कंपनियों को विशेष ध्यान देने की जरूरत है क्योंकि उपभोक्ताओं का मोह भंग होने से पहले कंपनियों का भारी नुकसान हो सकता है।

Comments