अदालत ने सोनिया और राहुल गांधी को 5,000 करोड़ रुपये के राष्ट्रीय हेराल्ड मामले में नोटिस जारी किया
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 2 May, 2025 17:02
- 26

PPN NEWS
नई दिल्ली: दिल्ली अदालत ने शुक्रवार को राष्ट्रीय हेराल्ड धन शोधन मामले के संबंध में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा में विपक्षी नेता राहुल गांधी को नोटिस जारी किया। 25 अप्रैल को, एक दिल्ली अदालत ने मामले के संबंध में नेताओं को नोटिस जारी करने से अस्थायी रूप से इनकार कर दिया था, प्रवर्तन निदेशालय से 'अधिक प्रासंगिक दस्तावेज लाने और दोषों को सुधारने' का अनुरोध किया था।
https://x.com/ANI/status/1918234390338928799?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1918234390338928799%7Ctwgr%5E8ed4dd5e80448bc82fd5f2bcf151db1351c0dad0%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Ftimesofindia.indiatimes.com%2Findia%2Fdelhi-court-issues-notice-to-sonia-rahul-gandhi-in-rs-5000-crore-national-herald-case%2Farticleshow%2F120820016.cms
“हम नहीं चाहते कि यह आदेश लंबा खींचा जाए। नोटिस जारी किया जाए।” इस मामले की सुनवाई 2 मई को तय की गई है। ईडी ने नेशनल हेराल्ड मनी लांड्रिंग मामले में 9 अप्रैल को चार्जशीट दायर की, जो पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ आपराधिक आरोप और मुकदमे की शुरुआत की दिशा में एक कदम है। इस मामले में अपराध की आय लगभग 5,000 करोड़ रुपये है।
Comments