बारावफात के जुलूस के दौरान हुआ दर्दनाक हादसा, खुशियां मातम में बदली

बारावफात के जुलूस के दौरान हुआ दर्दनाक हादसा, खुशियां मातम में बदली

PPN NEWS

बहराइच

अबू शाहमा की रिपोर्ट

बारावफात के जुलूस के दौरान हुआ दर्दनाक हादसा, खुशियां मातम में बदली


उत्तर प्रदेश (UP) के बहराइच में रविवार को बारावफात (barawafat) के जुलूस निकालने के दौरान बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया. इस दर्दनाक हादसे ने सबके रोंगटे खड़े कर दिये।

ये दर्दनाक घटना नानपारा कोतवाली क्षेत्र के भगड़वा मासूपुर गांव की है जिसमे जूलूस के दौरान जुलूस में झंडा लेकर बच्चे चल रहे थे, तभी अचानक झंडा हाई वोल्टेज लाइन से टकरा गया, जिसकी वजह से जुलूस में चल रहे लोगों में से 8 लोग गंभीर रूप से झुलस गए, अस्पताल ले जाने के दौरान 6 लोगों ने दम तोड़ दिया. 2 लोग गंभीर हालत में हैं. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

रविवार सुबह बारावफात जुलूस से लोग लौट रहे थे. नानपारा कोतवाली क्षेत्र के मसूकपुर गांव के पास पहुंचे तभी जुलूस ठेले में लगा लोहे का पाइप बिजली के हाईटेंशन तार से टकरा गया. हादसे में 8 लोग झु़लस गए. आनन फानन में सभी को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां 6 लोगों ने दम तोड़ दिया, 2 की हालत अभी भी गंभीर है, जिन्हें लखनऊ के लिए रेफर किया गया है. सूचना पर मौके पर प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे. पुलिस मामले की जांच में जुटी है कि आखिर जुलूस में इतने बड़े झंडे लेकर लोग कैसे निकल रहे थे.

खुशियां मातम में बदली
बारावफात के जुलूस के दौरान 6 लोगों की मौत से गांव में कोहराम मच गया. जिन घरों में खुशियां थी, अब अब मातम छाया है. चीत्कार मची है, हर किसी की आंखे नम हैं.

एसएसपी केशव चौधरी के अनुसार परिजनों ने बताया कि गांव के आठ-दस लड़के ठेले में लोहे का पाइप बांधकर घर से बिना बताए निकले थे. गांव मूसापुर में सड़क के दोनों ओर बिजली का तार गुजर रहा था. इसी दौरान लोहे का पाइप तारों में छू गया। जिससे युवक उसकी चपेट में आ गए. एक-दूसरे को बचाने के चक्कर में 6 की मौत हो गई.

सीएम योगी ने जताया दुख
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद बहराइच में जुलूस के दौरान हुए हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुख व्यक्त किया. मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *