डीसीपी वेस्ट सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी लॉक डाउन में डियूटी पर पूरी तरह सड़को पर उतर के मुस्तैद।
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 9 May, 2020 16:30
- 2674

Prakash prabhaw news
रिपोर्टर- शादाब आलम
डीसीपी वेस्ट सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी लॉक डाउन में डियूटी पर पूरी तरह सड़को पर उतर के मुस्तैद।
नाका थाना क्षेत्र में कल मिला था कोरोना पॉजिटिव मरीज जिस की फतेहगंज में थी उसकी दुकान। जिसको देखते हुए डीसीपी वेस्ट सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी पहुचे फतेहगंज और सील एरिए का लिया जायजा। नाका की फतेहगंज गल्ला मंडी में जायजा लेने पहुचे डीसीपी वेस्ट सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी। डीसीपी वेस्ट सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के साथ एसीपी कैसरबाग आई पी सिंह के साथ इंस्पेक्टर नाका सुजीत कुमार दूबे व पुलिस टीम के साथ फतेहगंज में मौजूद। जल्द ही होगा पूरा इलाका सैनाटाइज़, फतेहगंज मंडी 3 दिनों के लिए की गई सील
Comments