ड्राईवर की लापरवाही से गेटमैन बुजुर्ग की दर्दनाक मौत
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 25 June, 2020 10:49
- 1418

prakash prabhaw news
24/06/2020, लखनऊ
ड्राईवर की लापरवाही से गेटमैन बुजुर्ग की दर्दनाक मौत
लखनऊ के थाना नाका स्थित राजेंद्रनगर पानी की टंकी के पास खड़ी बस बिना डाईवर के अचानक से गतिमान हो गई. इस घटना में मिनी बस के ड्राईवर की लापरवाही सामने आई है. जिसमे एक घर के बुजुर्ग गेटमैंन की जान चली गई. बिना हैडब्रेक खड़ी मिनी बस अचानक उलटी दिशा में चल दी .जिसके कुछ सेकंड बाद एक घर के मुख्य द्वार पर जा घुसी. हादसें के वक़्त गेटमैंन की दर्दनाक हालत में जान चली गई.
डोमेस्टिंग एरिये में बिना पार्किंग के अवैध रूप से खड़ी कामर्शियल मिनी बस बिना डाईवर के चल दी. दरअसल बिना हैंडब्रेक के ड्राईवर ने ट्रैवलर्स की मिनी बस को ढाल पर खड़ा किया और चलाता बना. ढाल पर खड़ी बस तभी कुछ ही देर बाद अपनेआप बैक दिशा को चल दी. उलटी दिशा में बिना डाईवर के चली बस अचानक से एक घर में जा घुसी. इस हादसें में 60 वर्षीय बुजुर्ग गेटमैन गंगा शंकर द्विवेदी की दर्दनाक मौत हो गई.
Comments