डकैती का मुकद्दमा लिखने के बाद पुलिस ने पहली ही जाँच में दर्ज मुकद्दमे को चोरी की धाराओं में किया तरमीम
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 24 January, 2022 20:27
- 481

crime news, apradh samachar
डकैती का मुकद्दमा लिखने के बाद पुलिस ने पहली ही जाँच में दर्ज मुकद्दमे को चोरी की धाराओं में किया तरमीम
पी पी एन न्यूज
खागा/फतेहपुर
नई बाजार मोहल्ले में रविवार रात सशस्त्र बदमाशों द्वारा की गई चोरी की घटना में पुलिस ने तहरीर के मुताबिक देर रात डकैती का मुकदमा तो दर्ज कर लिया। लेकिन मामले की जांच शुरू हुई तो मामला कुछ और ही निकला जिस पर पुलिस ने जांच के शुरुआती दौर में ही डकैती के मुकद्दमे को चोरी में तरमीम कर दिया।
नई बाजार मोहल्ले के रहने वाले भरतलाल केसरवानी, पत्नी व बच्चों के साथ चाचा के लड़के की शादी में शामिल होने चायल कौशांबी गये थे | घर पर उनके दिव्यांग भाई मदनलाल केसरवानी मौजूद थे | पुलिस को दिये बयान तथा तहरीर के मुताबिक डकैती का मुकदमा दर्ज हुआ | मुहल्ले के लोगों से फायरिंग के बावत पुलिस ने पूछताछ की तो कोई ठोस साक्ष्य नहीं मिला |
बल प्रयोग किये जाने की बात भी नहीं पाई गई | पुलिस ने प्राथमिक जांच करते हुए चोरी का मुकदमा दर्ज किया और खुलासे का प्रयास शुरू किया | सोमवार सुबह एसआई अखिलेश कुमार ने घटना स्थल का मौका मुआयना, पीड़ित स्वजन से पूछताछ के बाद संदिग्धता पाये जाने पर परिवार समेत 10 व्यक्तियों के मोबाइल नंबर की सीडीआर रिपोर्ट मंगवाई है | एसआई ने बताया कि सीडीआर रिपोर्ट आने पर चोरी की घटना का राजफाश करना पुलिस के लिए आसान होगा |
Comments