डीएम ने परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 22 January, 2022 18:31
- 599

प्रकाश प्रभाव न्यूज़(PPN)
उदयवीर सिंह शाहजहांपुर
डीएम ने परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण
शाहजहाँपुर। 23 जनवरी 2022 को आयोजित होने वाली उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 (टीईटी) परीक्षा को शांतिपूर्ण नकल विहीन व सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न करवाए जाने हेतु जिलाधिकारी ने जनपद में टीईटी की परीक्षा हेतु बनाए गए परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान उन्होंने सुरक्षा व निगरानी हेतु लगाए गए सीसीटीवी कैमरा, कोविड हेल्प डेस्क व कोविड गाइडलाइन के अनुसार परीक्षा संपादित करवाए जाने हेतु परीक्षा कक्षों को देखा, जिलाधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि परीक्षा केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मोबाइल आदि पूर्ण रूप से वर्जित होंगे, परीक्षा पूर्णता शांतिपूर्ण ढंग से नकल विहीन संपन्न कराई जाए। जनपद में परीक्षा नकल विहीन तथा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु परीक्षा में लगे सभी अधिकारी अपने-अपने दायित्वों का निर्वाहन निष्ठापूर्वक सम्पन्न करेगें। अभ्यर्थियों को परीक्षा हाल/कक्ष के भीतर प्रवेश पत्र तथा काले बाल प्वाइंट पेन के अलावा किसी भी प्रकार की पाठ्य सामग्री, कैलकुलेटर, रूरल, लाक टेबिल, इलेक्ट्रानिक घड़िया, मुद्रित अथवा लिखित सामग्री, कागज के टुकडे, मोबाइल फोन, पेजर अथवा किसी अन्य प्रकार का उपकरण लाने की अनुमति किसी भी दशा में नहीं होगी एवं परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र पर निर्धारित वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड किए गए प्रवेश पत्र के साथ अपने ऑनलाइन आवेदन में अंकित पहचान पत्र(ड्राइविंग लाइसेंस, पैन, पासपोर्ट, वोटर आई0डी0 आदि)की मूल प्रति सहित प्रशिक्षण योग्यता के प्रमाण पत्र अथवा किसी भी सेमेस्टर की निर्गत अंक पत्र की मूल प्रति एवं संबंधित प्रशिक्षण संस्थान के रजिस्ट्रार अथवा सक्षम अधिकारी द्वारा इंटरनेट से प्राप्त अंक पत्र की प्रमाणित प्रति में से कोई एक लाना अनिवार्य होगा। उन्होनें यह भी बताया कि परीक्षा की गोपनीयता तथा संवेदनशीलता को बनाये रखने हेतु परीक्षा केन्द्र के आस-पास किसी भी प्रकार की भीड़ एकत्र नही होनी चाहिए।
Comments