डीएम ने फीता काटकर किया सघन मिशन इंद्रधनुष 4.0 का शुभारम्भ
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 7 March, 2022 20:25
- 602

प्रकाश प्रभाव न्यूज़(PPN)
उदयवीर सिंह शाहजहांपुर
डीएम ने फीता काटकर किया सघन मिशन इंद्रधनुष 4.0 का शुभारम्भ
शाहजहाँपुर। प्रदेश के सभी जिलों में दो वर्ष तक के बच्चों और गर्भवती महिलाओं के नियमित टीकाकरण के लिए डब्लूएचओ, यूनीसेफ तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज 07.03.2022 से शुरू होने वाले सघन मिशन इंद्रधनुष 4.0 अभियान का शुभारम्भ जिला अधिकारी उमेश प्रताप सिंह द्वारा शहर के मोहल्ला अजीजगंज स्थित रामलीला मैदान में बने टीकाकरण सत्र का फीता काटकर और बच्चों को पोलियो की दवा पिला कर किया गया। जनपद के मदनापुर, जलालाबाद ,तिलहर, ददरौल सहित जनपद के 15 ब्लाकों में तथा नगरीय क्षेत्र में इस अभियान का शुभारम्भ किया गया। इस दौरान मौजूद डीपीओ आईसीडी, युगुल किशोर सांगुडी, एस.एम.ओ, डा. एस0 कुमार गुंजन तथा डीएमसी यूनीसेफ हुदा जेहरा ने जिलाधिकारी महोदय को पुष्पगुच्छ भेंट कर तथा वैज लगाकर उनका स्वागत किया।
जिला अधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने सत्र पर उपस्थित अभिभावकों को बताया कि हर बच्चे को लाड़ प्यार के साथ उसको समय से टीका लगवाना भी माता पिता की एक अहम् जिम्मेदारी के साथ ही हर बच्चे का अधिकार भी है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जनपद में किसी कारण नियमित टीकाकरण से वंचित शून्य से दो वर्ष तक के बच्चों और गर्भवती महिलाओं को छूटे हुए टीके लगाकर पूर्ण प्रतिरक्षित करना है। जिलाधिकारी ने कहा कि अपने बच्चों को समय से सभी टीका लगवाने वाले माता पिता अपने बच्चे को लाड़ प्यार के साथ बीमारियों से लड़ने की ताकत यानि उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी मजबूत बना रहे हैं। और जो माता पिता केवल लाड़ प्यार तो दे रहे है लेकिन टीकाकरण नहीं करावा रहे है यह एक अधूरा प्यार है समय से टीकाकरण हर बच्चे का अधिकार हैं साथ ही जिलाधिकारी ने समय से टीकाकरण पूर्ण कराने वाले बच्चों को कटोरी और चम्मच देकर सम्मानित किया ।
डा. पी.पी श्रीवास्तव जिला प्रतिरक्षण अधिकारी /कार्यवाहक मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि टीकाकरण के अभाव में होने वाली 12 जानलेवा बीमारियों से जनपद के बच्चों को सुरक्षित बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा बच्चों को जन्म से लेकर 5 साल तक सात बार टीकाकरण सत्र पर बुलाकर सभी बीमारियों से सुरक्षित करने के लिए बीसीजी, ओवीपी, पेंटावेलेंट, रोटावायरस , आईपीवी, पीवीसी, मीजल्स रूबेला, जेई, विटामिन-ए, डीपीटी बूस्टर डोज आदि टीकों से प्रतिरक्षित किया जाता है। पांच साल सात बार छूटे न टीका एक भी बार के श्लोग्न के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाता है। साथ ही गर्भवती महिलाओं को टिटनेस डिप्थीरिया (टीडी) का टीका लगाकर प्रतिरक्षित किया जाता है। इस मिशन इंद्र धनुष टीकाकरण अभियान में समय से टीका लगवाने से वंचित लोगों को टीका लगाया जा रहा है। इसके लिए जनपद में लगभग 2575 टीकाकरण सत्र आयोजित किये जायेगें। जिसमें लगभग 28 हजार बच्चों और 8 हजार महिलाओं को टीका लगाया जायेगा। इस लिए बच्चों व गर्भवती महिलाओं को बीमारियों से बचाने के लिए नियमित टीकाकरण बहुत जरूरी है।
साथ ही उन्होंने बताया कि मिशन इंद्रधनुष 4.0 टीकाकरण अभियान का पहला चरण जनपद में 07 मार्च से शुरू होकर 13 मार्च तक चलेगा। इसका द्वितीय चरण 04 अप्रैल और तृतीय चरण 02 मई से शुरू होगा । विधानसभा चुनाव की मतगणना होने के कारण जनपद में 10 मार्च को टीकाकरण कार्यक्रम स्थगित रहेगा ।
इस दौरान डीपीओ आईसीडी युगुल किशोर सांगुडी, एस.एम.ओ, डा. एस0 कुमार गुंजन तथा डीएमसी यूनीसेफ हुदा जेहरा, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी कृष्ण मोहन कनौजिया, डीपीएम एनएचएम् इमरान खान, शुक्ला वीसीसीएम यूएनडीपी शाशिबिंद सहित आशा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं मुख्य सेविकाओं ने द्वारा प्रतिभाग किया गया।
Comments