नगराम थाना प्रभारी ने पुलिसकर्मियों को बांटा च्यवनप्राश बढ़ाया मनोबल
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 7 May, 2020 21:05
- 3163

Prakash Prabhaw News
लखनऊ
नगराम थाना प्रभारी ने पुलिसकर्मियों को बांटा च्यवनप्राश बढ़ाया मनोबल
नगराम लखनऊ। थाना नगराम प्रभारी वीरेंद्र कुमार सोनकर ने समस्त फोर्स का सम्मेलन किया और उनके मनोबल को ऊंचा बनाए रखने के लिए उत्तम प्रयास किया तथा वरिष्ठ अधिकारियों व श्रीमान पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा प्राप्त आदेशों निर्देशों को अवगत कराया तथा कोरोना वायरस की ड्यूटी में सुरक्षा अर्थ प्रत्येक उप निरीक्षक मुख्य आरक्षी व आरक्षी गढ़ को 1 किलो डाबर च्यवनप्राश एक मास्क सैनिटाइजर तथा डिटॉल साबुन प्रदान किया तथा लॉक डाउन में उत्कृष्ट ड्यूटी हेतु हेड कांस्टेबल याकूब खान को ₹500 का नगद पुरस्कार थाना प्रभारी द्वारा प्रदान किया गया और थाना प्रभारी ने बताया सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को अपने स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखना जरूरी है और कोरोना वायरस से सावधानी से बचाव भी करना जरूरी है।
Comments