डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बताए रास्ते पर चलें कार्यकर्ता:- श्री कृष्ण लोधी।

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बताए रास्ते पर चलें कार्यकर्ता:- श्री कृष्ण लोधी।

PPN NEWS

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बताए रास्ते पर चलें कार्यकर्ता:- श्री कृष्ण लोधी।


लखनऊ।


रिपोर्ट- नवीन वर्मा।


महान शिक्षाविद् व प्रखर राष्ट्रवादी विचारक‌ डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी के ‘बलिदान दिवस’ पर जिला कार्यालय में गोष्ठी का आयोजन किया गया।

भारतीय जनता पार्टी जिला मीडिया प्रभारी रूद्र प्रताप सिंह से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार के दिन भाजपा जिला कार्यालय में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर उनको याद कर  जिला कार्यालय पर संगोष्ठी का आयोजन कर बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अमित गुप्ता मौजूद रहे। भारतीय जनता पार्टी जिला लखनऊ के जिलाध्यक्ष श्री कृष्ण लोधी ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी को याद करते हुए कहा कि डॉ. मुखर्जी ने आज ही के दिन कश्मीर मुद्दे पर वर्ष 1953 में अपना बलिदान दिया था। ऐसे पुरुष सदियों में पैदा होते हैं वे भारत की एकता और अखंडता के प्रबल पक्षधर व भारत माता के महान सपूत थे। आज उनकी पुण्यतिथि पर भारतीय जनता पार्टी का हर कार्यकर्ता उनके बताए रास्ते पर  चलकर भारत को विश्व गुरु बनाने का कार्य करेगा। मुख्य अतिथि अमित गुप्ता ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्म से लेकर उनके बलिदान तक विस्तार से चर्चा की। इस मौके पर गोष्ठी में मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री विजय मौर्य, रामलाल वर्मा, जिला उपाध्यक्ष हंसराज लोधी, आभा श्रीवास्तव, अरविंद यादव, जिला मंत्री ज्ञानवती, रेनू सिंह,अवधेश कमल अवस्थी, जानकी प्रसाद, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष अतुल मिश्र, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष अंजू रस्तोगी, महिला मोर्चा जिला महामंत्री प्रतिभा वर्मा सहित भाजपा जिला पदाधिकारी, कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *