काकोरी पुलिस ने पकड़ी गोवंश तस्करी
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 26 October, 2025 17:43
- 86

काकोरी पुलिस ने पकड़ी गोवंश तस्करी
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बड़ी कार्रवाई, काकोरी पुलिस ने 05 गोवंश और पिकअप के साथ दो तस्करों को पकड़ा
पूछताछ में खुलासा, इटावा मंडी से लाए जा रहे थे गोवंश, आगे गौकशी के लिए भेजने की थी तैयारी।
काकोरी लखनऊ। रविवार, 26 अक्टूबर 2025 की तड़के सुबह पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ की काकोरी पुलिस ने गोवंश तस्करी के एक बड़े मामले का भंडाफोड़ किया है। पुलिस टीम ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया और उनके पास से तस्करी के लिए इस्तेमाल हो रही बोलेरो पिकअप और क्रूरता से लादे गए 05 गोवंश को बरामद किया है।
मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी
वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश पर काकोरी थाना क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आगरा से लखनऊ की तरफ एक बिना नंबर की पिकअप आ रही है, जिसमें अवैध तरीके से गोवंश को लाया जा रहा है।
इस सूचना के बाद पुलिस टीम रेवरी टोल प्लाजा पर फौरन अलर्ट हो गई। जैसे ही बिना नंबर की पिकअप दिखाई दी, पुलिस ने उसे घेर लिया और आवश्यक बल का इस्तेमाल करते हुए सुबह लगभग 03:30 बजे मौके पर ही दो लोगों को धर दबोचा।
इटावा से गाजीपुर जा रही थी खेप
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान राजन चौहान (निवासी वाराणसी) और अमित कुमार गुप्ता (निवासी चंदौली) के रूप में हुई है।
पूछताछ में दोनों ने बताया कि शुभम यादव नाम के व्यक्ति ने उन्हें 5000 रुपये दिए थे। वे इटावा मंडी से 05 गोवंश लेकर आ रहे थे, जिन्हें उन्हें गाजीपुर पहुँचाना था। गाजीपुर में शुभम यादव का आदमी उन्हें एक बाड़े तक ले जाता था, जहाँ गोवंश को उतार दिया जाता था। उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि शुभम यादव आगे इन गोवंशों को गौकशी (पशु वध) के लिए कहाँ भेजता था।
पशु क्रूरता निवारण कानून के तहत केस दर्ज
पुलिस ने बरामद किए गए 05 गोवंशों को सुरक्षित रूप से एक गौशाला भेज दिया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों सहित कुल 04 लोगों के खिलाफ काकोरी थाना में मुकदमा संख्या 421/2025 दर्ज किया गया है। यह मामला गोवध निवारण अधिनियम से जुड़ी धाराओं और पशुओं के प्रति क्रूरता को रोकने वाले कानून के तहत पंजीकृत किया गया है।
Comments