दि लखनऊ पब्लिक कॉलेजिएट में लगाया गया वैक्सीनेशन कैंप
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 8 January, 2022 20:25
- 1251

PPN NEWS
लखनऊ।
रिपोर्ट सुरेंद्र शुक्ला
8 जनवरी 2022 को दी लखनऊ पब्लिक कॉलेजिएट की शारदा नगर शाखा में कोविड-19 का वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया।
15 से 18 वर्ष के छात्रों की स्वास्थ्य सुरक्षा को दृष्टि में रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार की नर्स तथा डक्टरों की टीम के सहयोग से यह पुनीत कार्य संपन्न हुआ।
कॉलेजिएट के संयुक्त निदेशक/प्रधानाचार्य ड0 जावेद आलम खान ने कहा- छात्रों को विद्यालय में ही वैक्सीनेशन करवाना चाहिए, यही उत्तम भी है कि कोविड सेन्टर पर जाएंगे तो अधिक लोगों के संपर्क में आएंगे, वहां भीड़ भी अधिक होगी। विद्यालय अस्पतालों की अपेक्षा अधिक सुरक्षित हैं।
15 से 18 आयु वर्ग के छात्रों का वैक्सीनेटेड होना अत्यंत आवश्यक हैं। कोविड के कारण उत्पन्न समस्या व कट से बचने का यह सबसे अच्छा व सुरक्षित माध्यम हैं। वैक्सीनेशन छात्रों का सामान्य जीवनयापन में सहयोग करेगा ना सिर्फ शिक्षा क्षेत्र में बल्कि खेलकूद व सांस्तिक व सामाजिक क्षेत्र में भी, जो सर्वांगीण विकास के लिए अति आवश्यक हैं।
एक साल के तनाव व चिंताग्रस्त अभिभावकों के लिए यह सुकून व राहत का विषय है कि उनके बच्चों को दवा की पहली डोज मिल रही हैं। इसके लिए आधार कार्ड को दिखाना आवश्यक हैं, यह प्रमाण पत्र आवश्यक हैं। विभिन्न पोस्टर, स्लोगन व निर्देशों को वैक्सीनेशन स्थल पर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से लगाया गया, जो निश्चित हो सार्थक प्रयास रहा।
छात्रों का शिक्षकों के सहयोग से स्वच्छ व सुरक्षित वातावरण का हर पल ध्यान रखा जाता है, विद्यालय का वातावरण सभी छात्रों के हित का ध्यान रखता आया है।
छात्रों ने बड़े उत्साह के साथ इस वैक्सीनेशन का लाभ उठाया। बड़ी संख्या में छात्रों ने पहली डोज लगवाई। अवध पब्लिक स्कूल, चिरंजीव भारती स्कूल और ए0पी0एस0 एकेडमी स्कूल के छात्र भी वैक्सीनेान के लिए आए।
उन्हें विद्यालय के स्टाफ का अभूतपूर्व सहयोग मिला उनकी प्रेरणा से ही छात्रों में वैक्सीनेशन लेने का उत्साह बना रहा। इन्हीं कारणों से कैंप लगाने का उद्देय सफलतापूर्वक पूर्ण हो सका।
Comments