कोविन एप पर अब लोग खुद ही करा सकेंगे टीकाकरण के लिए पंजीकरण

कोविन एप पर अब लोग खुद ही करा सकेंगे टीकाकरण के लिए पंजीकरण

पीलीभीत न्यूज

रिपोर्ट:- नीलेश चतुर्वेदी


कोविन एप पर अब लोग खुद ही करा सकेंगे टीकाकरण के लिए पंजीकरण

पीलीभीत। कोरोना टीकाकरण का तीसरा चरण एक मार्च से शुरू हो चुका है। इस बार सरकार ने नियमों में कुछ बदलाव किए हैं। निजी अस्पतालों में भी 250 रुपये का भुगतान करने टीका लगवाया जा सकता है।

इसके साथ ही टीकाकरण के पात्र लोग अब खुद ही कोविन 2.0 एप पर पंजीकरण करा सकेंगे। टीकाकरण के लिए बनाए गए एप को भी अपडेट कर दिया गया है। 

पहले और दूसरे चरण में स्वास्थ्य कर्मियों के साथ फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण हो चुका है। अब इनको दूसरी डोज दी जा रही है। तीसरे चरण में 45 और 60 वर्ष के ऊपर के लोगों को टीका लगाया जा रहा है।सरकार ज्यादा से ज्यादा लोगों का टीकाकरण कराना चाहती है।

इसके लिए आशा वर्कर, एएनएम, पंचायती राज विभाग को सक्रिय किया जा रहा है। सरकारी केंद्रों पर टीकाकरण मुफ्त होगा। टीकाकरण के लिए पात्र लोगों को कोविन 2.0 प्लेटफॉर्म पर पंजीकरण करना होगा। इसके साथ ऐसा भी लाभार्थी टीकाकरण केंद्र पर भी अपना पंजीकरण करा सकेंगे। 

इसके साथ ही लाभार्थी टीकाकरण की तारीख भी खुद ही चुन सकेंगे। कोविन एप के अलावा आरोग्य सेतु एप के जरिए भी पंजीकरण कराया जा सकता है। नए नियमों के तहत अब एक मोबाइल नंबर पर चार लोगों का पंजीकरण कराया जा सकता है।

सत्यापन के लिए पहचान पत्र अनिवार्य होगा। पहली खुराक के 29 दिन बाद कंप्यूटर सिस्टम के जरिये दूसरी खुराक का मैसेज जाएगा। टीकाकरण के दौरान लाभार्थी को आधार कार्ड साथ लाना होगा। 

क्या कहते हैं नोडल अधिकारी

टीकाकरण में कुछ बदलाव किए गए हैं। एक मार्च से शुरू हुए टीकाकरण के चरण में अब लाभार्थी खुद ही अपना पंजीकरण कोविन एप पर करा सकते हैं।

प्रधानमंत्री आरोग्य भारत योजना में चयनित निजी अस्पतालों को भी टीकाकरण केंद्रों की सूची में रखा गया है। लाभार्थी नई व्यवस्था के तहत खुद ही अपना पंजीकरण कराने लगे हैं।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *