पुलिस टीम द्वारा अपने आप को वाणिज्य कर अधिकारी बताकर ठगी करने वाले गिरोह का हुआ पर्दाफाश
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 28 August, 2022 03:37
- 2606

PPN NEWS
लखनऊ।
रिपोर्ट, समीर खां
पुलिस टीम द्वारा अपने आप को वाणिज्य कर अधिकारी बताकर ठगी करने वाले गिरोह का हुआ पर्दाफाश
राजधानी की कृष्णानगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पे टेक्निकल हाई स्कूल के पास ४ अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का दावा किया है बातचीत के दौरान पुलिस अधिकारी अपर्णा रजत कौशिक ने बताया की अभियक्त रितेश कुमार , सूरज, विनय कुमार, इंद्रजीत सिंह के पास से फर्जी आईडी कार्ड, उ0प्र0 सचिवालय का फर्जी परिचय पत्र, 02 अदद वरिजनल नंबर प्लेट व कूटरचित सरकारी नम्बर प्लेट लगा वाहन स्वीफ्ट डिजायर कार, नकली पिस्टल, स्वीमिंग लाइट व पीली धातु का विस्कुट, 05 अदद मोबाइल व अन्य समान बरामद हुए है पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया की वो लोगों से जालसाजी करते थे और नकली पिस्टल दिखा कर रोब जमा कर फरार हो जाते थे पुलिस के मुताबिक २५.८.२०२२ को ४ अज्ञात लोगों के द्वारा मानस नगर कृष्णा नगर में रजनी वर्मा को धमकी और अपने आपको शासन का अधिकारी बताकर देकर मारपीट की गई थी जिस पर पुलिस ने की त्वारिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया!

Comments