सीएम योगी आदित्यनाथ ने जिम्स निरीक्षण के बाद बोले, निगरानी समितियों ने बेहतरीन काम किया, कोविड के समय जिम्स के कार्यो सराहना की
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 20 January, 2022 10:08
- 1267

PPN NEWS
गौतमबुद्ध नगर
Report- Vikram Pandey
सीएम योगी आदित्यनाथ ने जिम्स निरीक्षण के बाद बोले, निगरानी समितियों ने बेहतरीन काम किया, कोविड के समय जिम्स के कार्यो सराहना की
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कासना स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान जिम्स का निरीक्षण के बाद जिले में टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग की तारीफ की और उत्साह बढ़ाया। प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि गौतमबुद्ध नगर ने पहली डोज के 100 प्रतिशत लक्ष्य को पूरा कर लिया है। इसके अलावा किशोरों को भी टीके लगाए जा रहे हैं। लक्ष्य के सापेक्ष 46 प्रतिशत किशोरों को टीका लगाया जा चुका है। कोरोना के मरीजों के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। हालांकि अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या बहुत कम है। योगी ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्रियों पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले के मुख्यमंत्री यहां आने से डरते थे। उनको यहां आने से सत्ता से बाहर हो जाने डर लगता था।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रेस को सम्बोधित करते हुए कहा कि गौतमबुद्ध नगर में वैक्सीन ड्राइव बहुत अच्छा रहा। तीसरी वेव में ओमिक्रॉन आया उसके मरिजो कि संख्या तेजी से बढ़ी लेकिन कुल सक्रिय मरीजों में एक प्रतिशत ही अस्पताल में भर्ती के लायक हैं, बाकी को होम आइसोलेशन में रखा गया है। प्रदेश में 0.5 प्रतिशत सक्रिय केस हैं। गौतमबुद्ध नगर में भी 9500 सक्रिय केस हैं, इनमें से 200 लोग अस्पताल और बाकी होम आइसोलेशन में हैं। इनसे लगातार संवाद स्थापित कर उपचार दिया जा रहा है।
सीएम ने कहा कि निगरानी समिति गांव-गांव स्क्रीनिंग कर वैक्सीन दिला रही हैं। 5500 स्थानों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाया गया है। मुख्यमंत्री कार्यालय में भी होम आइसोलेशन व अस्पताल में भर्ती मरीजों से संवाद स्थापित किया जा रहा है। रोज करीब 50 हजार कॉल पर काम किया जा रहा है। संदिग्ध की पहचान के बाद टीम भेजकर उपचार दिलाया जा रहा है। जिम्स ने जिले में पहली व दूसरी लहर में अच्छा काम किया है। 300 बेड ऑक्सीजन, 130 बेड वेंटिलेटर के साथ यहां उचित व्यवस्था है। डेडिकेटेड अस्पताल भी बनाया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक्टिव केस में से 0.5 फीसद लोग ही अस्पताल में भर्ती हैं। जिम्स में मरीजों के कोविड के डेडिकेटेड 450 बेड है और 300 आईसीयू है।
सीएम योगी ने प्रेसवार्ता कर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्रियों पर निशाना साधते हुए कहा कि यहां आना मेरे लिए इसलिए और भी जरूरी हो जाता है क्योंकि पहले के मुख्यमंत्री यहां आने से डरते थे। उनको यहां आने से सत्ता से बाहर हो जाने डर लगता था। उनके लिए स्वयं का जीवन और सत्ता महत्वपूर्ण होती थी। लेकिन जनता के हितों के लिए उनके आर्थिक उन्नयन के लिए इन नेताओं के पास एजेंडा नहीं था, इसलिए वह ऐसा करते थे। मुझे कई बार यहां आने का मौका मिला है।
Comments