ऐप की जंग में तो चीन को हरा दिया लेकिन पेटीएम क्यों बंद नहीं किया - अध्यक्ष सुनील सिंह
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 30 June, 2020 18:17
- 693

Prakash Prabhaw News
30.06.2020
ऐप की जंग में तो चीन को हरा दिया लेकिन पेटीएम क्यों बंद नहीं किया - अध्यक्ष सुनील सिंह
लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंह ने प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए कहा की ऐप की जंग में तो चीन को हरा दिया लेकिन पेटीएम क्यों बंद नहीं किया लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंह ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार की ओर से प्रतिबंध लगने के बाद गूगल प्ले स्टोर और एप्पल के एप स्टोर से भी टिक टॉक एप को हटा दिया गया लेकिन पेटीएम क्यों बंद नहीं किया गया?
श्री सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा Chinese app को बंद कराने पर हम स्वागत करते हैं चीन की हिम्मत नहीं है कि भारत का कोई मोबाइल ऐप बंद कर दें ऐप बैन करने की जंग में मोदी जी चीन को हरा दिया लेकिन जिस ऐप के ब्रांड मिस्टर नरेंद्र मोदी जी हैं उस पेटीएम को बैन क्यों नहीं किया*?
Comments