छायाकार को पुलिस अधीक्षक के गनर ने किया लहूलुहान ,
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 9 May, 2020 07:21
- 5944

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
उन्नाव
उन्नाव में पत्रकारों पर हमले निरंतर जारी , बड़े बैनर वाले समाचार पत्र के छायाकार को पुलिस अधीक्षक के गनर ने किया लहूलुहान ,
संवाददाता शिवम सिंह
उन्नाव में लोकतंत्र का चौथा स्तंभ सबसे ज्यादा खतरे में है ऐसा इसलिए कह रहे हैं पुरवा विधानसभा क्षेत्र असोहा थाना हो या फिर भगवंत नगर विधानसभा क्षेत्र बिहार थाना हो पूर्व में सदर विधायक के क्षेत्र में वरिष्ठ संपादक को भी खाकी की मार झेलनी पड़ी थी। सभी मामले ठंडे बस्ते में चले गए।
आज एक बार फिर एक बड़े बैनर वाले हिंदी समाचार पत्र के छायाकार को पुलिस अधीक्षक के गनर ने जमकर बर्बरता पूर्वक बल का प्रयोग किया। घायल अवस्था में इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। यहां इलाज किया जा रहा है। कार्यवाही के नाम पर उक्त गनर को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री का फरमान है पत्रकारों से प्रशासन द्वारा अभद्रता ना की जाए । उन्नाव में इससे उलट हो रहा है। अलग-अलग थाना क्षेत्रों से ऐसी खबरें आती रहती हैं। पत्रकारों को भी वैश्विक महामारी के समय कोरो ना योद्धाओं की सूची में रखा गया है प्रशासन डॉक्टर पत्रकार भी जमीनी स्तर पर कार्य कर रहे हैं , बावजूद प्रशासन के रवैया से पत्रकारों में रोष है ।
वहीं पुलिस अधीक्षक ने सीओ सिटी को जांच का आदेश दिया हर बार की तरह उचित कार्यवाही की बात कही है।
देखना होगा कार्यवाही क्या और कैसी होती है यह भी कहना गलत नहीं होगा मौजूदा सरकार में पत्रकारों पर हमलों में बढ़ोतरी हुई है।

Comments