मुख्य विकास अधिकारी ने जबरौली और दिघारी की पंचायतों का औचक निरीक्षण किया

मुख्य विकास अधिकारी ने जबरौली और दिघारी की पंचायतों का औचक निरीक्षण किया

PPN NEWS

मुख्य विकास अधिकारी ने जबरौली और दिघारी की पंचायतों का औचक निरीक्षण किया


मोहनलालगंज, लखनऊ।


रिपोर्ट-सरोज यादव।


मुख्य विकास अधिकारी, लखनऊ द्वारा विकास खंड मोहनलालगंज की ग्राम पंचायत जबरौली व दिघारी में चल रहे विकास कार्य का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय उपयुक्त श्रम रोजगार लखनऊ, बीडीओ मोहनलालगंज एवम विकास खंड ग्राम पंचायत के कर्मी उपस्थित थे। निरीक्षण के अंतर्गत सर्वप्रथम ग्राम पंचायत जबरौली के गौ आश्रय केंद्र का निरीक्षण किया गया। गौ आश्रय केंद्र  संतोषजनक पाया गया। गौ आश्रय स्थल पर वृक्षारोपण कराए जाने हेतु निर्देश दिया गया।


तदोपरांत मनरेगा योजनान्तर्गत बनाए जाने वाले अमृत सरोवर का निरीक्षण किया गया, जहां दो तालाब को मिलाते हुए सरोवर का निर्माण कराने के निर्देश दिए गए तथा तालाब का प्राक्कलन बनाते समय वृक्षारोपण एवम सुरक्षा की व्यवस्था का प्रावधान करने के निर्देश देते हुए तत्काल कार्य प्रारंभ कराने के निर्देश दिए गए, तालाब तक जाने हेतु रास्ते को साफ कराते हुए समुचित रास्ता तैयार करने के भी निर्देश दिए गए।


तालाब के पश्चात ग्राम पंचायत जबरौली में ही बने खेल मैदान का निरीक्षण किया गया, जिस पर कुछ कार्य अपूर्ण पाया गया, जिसे अविलंब पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए, साथ ही खेल मैदान के चारो ओर वृक्षारोपण व बने हुए बालीबाल/ टेनिस कोर्ट पर अवशेष कार्य को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए गए, जिससे बच्चे खेल सके।


ग्राम पंचायत जबरौली के निरीक्षण के पश्चात ग्राम पंचायत दिघारी में कार्यदाई संस्था ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा बनाए जा रहे बाल विकास पुष्टाहार के यूनिट भवन का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के समय ग्राम पंचायत सचिव  एवम अवर अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग अनुपस्थित थे, जिन्हें नोटिस निर्गत करने के निर्देश दिए गए।


भवन निर्माण की प्रगति अत्यंत धीमी होने  एवम पंचायत भवन की दिवाल को तोड़कर  यूनिट भवन के स्ट्रक्चर में किए गए बदलाव पर नाराजगी व्यक्त करते हुए ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के कार्य पद्धति पर रोष व्यक्त किया गया।


अवर अभियंता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को नोटिस निर्गत किए जाने हेतु निर्देश देते हुए ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सचिव व अवर अभियंता को पत्रावली सहित तलब किया गया है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *