पूर्व मा. वि. धनुआसांड़ में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस, शिक्षक हुए सम्मानित
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 5 September, 2022 21:55
- 631

PPN NEWS
पूर्व मा. वि. धनुआसांड़ में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस, शिक्षक हुए सम्मानित
लखनऊ।
रिपोर्ट- सरोज यादव।
डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन पूर्व माध्यमिक विद्यालय धनुआसांड़ में शिक्षक दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों को मंत्रमुग्ध किया।
वहीं सेस के पूर्व चेयरमैन सहदेव सिंह ने शिक्षकों के महत्व को उजागर किया। वहीं शिक्षकों ने भी बच्चों को आशीर्वाद देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान छात्रों ने भी कार्ड और फूल देकर शिक्षकों को सम्मानित किया।
पूर्व माध्यमिक विद्यालय धनुआसांड़, मोहनलालगंज लखनऊ में शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया गया। इस समारोह में ग्राम पंचायत के प्रधान कृष्ण शरण प्रद्युम्न सिंह द्वारा सभी शिक्षकों को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया तथा पूर्व चेयरमैन सहदेव सिंह द्वारा विद्यालय के सभी शिक्षकों को पुष्पगुच्छ तथा उपहार भेंट करते हुए अपार खुशी व्यक्त की गई तथा डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक राकेश कुमार यादव सहायक अध्यापक मीना विश्वकर्मा नीता कुमारी निशा सिंह शालिनी चतुर्वेदी विवाह जायसवाल तथा गांव के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Comments