चुनाव आयोग ने नामित किए चुनाव प्रेक्षक

चुनाव आयोग ने नामित किए चुनाव प्रेक्षक

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ (PPN)

ब्यूरो उदयवीर सिंह शाहजहांपुर

चुनाव आयोग ने नामित किए चुनाव प्रेक्षक


शाहजहाँपुर।  जनपद में विधानसभा चुनावों को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर आयोग द्वारा पांच चुनाव प्रेक्षक, एक पुलिस प्रेक्षक व दो व्यय प्रेक्षक नामित किये गए हैं जो अपने-अपने आवंटित विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी व्यवस्थाओं को देखेंगे। वहीं व्यय प्रेक्षक प्रत्याशियों द्वारा किये जाने वाले खर्चे को देखेंगे।

प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव के द्वितीय चरण में जिले की छः विधानसभाओं के लिये 14 फरवरी को मतदान होना है। चुनाव की गतिविधियों पर नजर रखने के लिये चुनाव आयोग द्वारा पांच चुनाव प्रेक्षक, एक पुलिस प्रेक्षक व दो व्यय प्रेक्षक शाहजहांपुर के लिये नामित किए गए हैं। विधानसभा तिलहर हेतु नामित प्रेक्षक उमाकांत त्रिपाठी आज जनपद में आ चुके है जिनका जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने ओ0सी0एफ0 गेस्ट हाउस पहुचंने पर पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने बताया कि अन्य सभी नियुक्त किये गये प्रेक्षक 27 जनवरी तक शाहजहांपुर आ जाएंगे। चुनाव कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार चुनाव प्रेक्षक के रूप में भेजे गये आईएएस अधिकारियों में श्री एस गणेश कटरा विधानसभा, रोशनी अपरांजी जलालाबाद विधानसभा, उमाकांत त्रिपाठी तिलहर विधानसभा, मीनाक्षी सिंह पुवायां विधानसभा, राजेश मंझू शाहजहांपुर विधानसभा व ददरौल विधानसभा की चुनावी व्यवस्थाओं को देखेंगे। वहीं आईपीएस अधिकारी बलजोत सिंह पुलिस प्रेक्षक के रूप में पुलिस व्यवस्थापन के साथ ही सुरक्षा आदि व्यवस्थाओं पर नजर रखेंगे। आईआरएस अधिकारी आर हरीहरन विधानसभा कटरा, जलालाबाद, ददरौल, के व्यय प्रेक्षक के रूप में कार्य करेंगे साथ ही आईआरएस अधिकारी आशुतोष प्रधान विधानसभा तिलहर, पुवायां, शाहजहांपुर के व्यय प्रेक्षक के रूप में कार्य देखेंगे। 


Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *