चफरिया गांव में चारों तरफ से की गई बेरिकेडिंग
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 20 July, 2020 19:39
- 1238

praksah prabhaw news
रिपोर्ट, विशाल अवस्थी
चफरिया गांव में चारों तरफ से की गई बेरिकेडिंग
बीते दिनों चफरिया में कोरोना महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन बहराइच के द्वारा हॉटस्पॉट घोषित किए गए चफरिया गांव में चारों तरफ से बेरिकेडिंग की गई.
आज उसी को देखते हुए चफरिया व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेश गुप्ता और उनके प्रतिनिधिमंडल के द्वारा थाना सुजौली में प्रभारी निरीक्षक सुजौली चौथी राम यादव से वार्ता की गई जिसमें प्रशासन के द्वारा व्यक्ति जो जो कि महिला के संपर्क में आए थे उनकी रिपोर्ट जब तक नहीं आती है तब तक चफरिया की सारी दुकाने बंद रहेंगे और हॉटस्पॉट में आने वाले घरों रोड नाली की सफाई संबंधी सैनिटाइज कराना इत्यादि सफाई कर्मी और प्रधान से वार्ता की गई कि जल्द से जल्द सारी रोडो ओर नालियों को सैनिटाइज कराया जाए.

Comments