बूथ अध्यक्षों की बैठक का आयोजन हुआ
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 2 February, 2022 19:17
- 679

प्रकाश प्रभाव न्यूज़(PPN)
उदयवीर सिंह शाहजहांपुर
मोबाइल नंबर 96 5112 2968
बूथ अध्यक्षों की बैठक का आयोजन हुआ
शाहजहांपुर। तिलहर बृजपाल इंटर कॉलेज डडिया बाजार मे आज प्रभावी मतदाता के संबंध में बूथ अध्यक्षों की मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही पूर्व केंद्रीय मंत्री कृष्णाराज का डा राम सिंह कुशवाहा ने सभी भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ उनका फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। पूर्व मंत्री कृष्णाराज ने प्रभावी मतदाता के संबंध में सभी बूथ अध्यक्षों की बैठक में कहा कि अपनी मेहनत लगन से भाजपा प्रत्याशी सलोना कुशवाहा भारी मतों से विजय बनाने का दृढ़ संकल्प लें । सलोना की जीत आप सब की जीत है प्रत्येक कार्यकर्ता का मनोबल हैं सलोना । आप सभी से अपील कि 14 फरवरी को जनता को जागरूक कर अधिक से अधिक मतदान भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में करवाएं और उत्तर प्रदेश में पुनः योगी सरकार बने। क्षेत्र में विकास की नई नीव सलोना कुशवाहा द्वारा रखी जाए । इसी बीच डॉ राम सिंह कुशवाहा ने कहा कि सलोना कुशवाह क्षेत्र की बेटी हैं। बेटी के दिल में मां बाप भाई बहन के लिए कितनी जगह होती है यह तो सभी आप जानते हैं बेटियां कभी अपनों का बुरा नहीं सोचती । आप सभी से निवेदन है की इस बेटी को एक बार सेवा का मौका अवश्य दें। और 14 फरवरी को कमल के फूल के सामने वाले बटन को दबाकर बेटी को विजय बनाकर सदन भेजने का काम करें। बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित रहे रमेश चंद्र शर्मा किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष, जिला उपाध्यक्ष अरुण यादव चैनू , जिला उपाध्यक्ष दोदराम कुशवाहा, पूर्व जिला उपाध्यक्ष विजय जौहरी, जिला मंत्री सौरभ सोमवंशी, महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष आनंदमूर्ति, सभी मंडल अध्यक्ष, मंडल महामंत्री, मंडल मंत्री, मंडल उपाध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष आदि भाजपा प्रमुख पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
Comments