बेटी और बहन का रिश्ता प्रदर्शित कर जनता से आशीर्वाद मांग रहीं- सलोना कुशवाह
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 8 February, 2022 19:51
- 605

प्रकाश प्रभाव न्यूज़(PPN)
उदयवीर सिंह शाहजहांपुर
बेटी और बहन का रिश्ता प्रदर्शित कर जनता से आशीर्वाद मांग रहीं- सलोना कुशवाह
तिलहर विधानसभा की जनता के दिलों पर बढ़ रहा सलोना का "राज"
शाहजहांपुर। विधानसभा 2022 उत्तर-प्रदेश के 'ऑलओवर' नतीजे कुछ भी हों, परंतु 133 तिलहर बिधानसभा का चुनावी संग्राम बेहद रोमांचक होगा। तीन बार से सत्ता दलों में विधायक रहे रोशनलाल को सीधी और कड़ी टक्कर दे रही भाजपा प्रत्याशी सलोना कुशवाहा का विधानसभा की आबादी पर "क्रेज" छाया हुआ है। सुशिक्षित, हँसमुख, सरल स्वभाव व बहुमुखी प्रतिभा की धनी सलोना कुशवाहा भले ही राजनीति में पारंगत नहीं हैं, लेकिन वह जहाँ भी पहुँच जातीं हैं- अमिट छाप छोड़ देतीं हैं। गाँव समाज के अंतिम मतदाता तक पहुँचने के लिए प्रयासरत सलोना स्वयं को तिलहर बिधानसभा की बेटी- बहन बताकर वोट रूपी आशीर्वाद मांगती हैं। जनसम्पर्क के दौरान सलोना के साथ देखते ही देखते समर्थकों का कारवाँ चल पड़ता है। गांवों में अनायास ही किसी घर के सामने रूककर कुण्डी खटखटाकर घर के अन्दर दाखिल होतीं सलोना कुशवाहा अपने व्यवहार से पूरे परिवार का दिल जीत लेतीं हैं। अपने सौम्य स्वभाव के लिए अल्पसमय में ही ख्याति प्राप्त कर लेने वाली भाजपा प्रत्याशी सलोना कुशवाहा के साथ क्षेत्र की आधी आबादी एक स्वर में एक साथ खड़ी प्रतीत होती है।
Comments