बैरिकेटिंग से लोगों के निकलने पर पुलिस ने की रोकथाम
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 1 May, 2020 23:43
- 1866

Prakash Prabhaw News
बैरिकेटिंग से लोगों के निकलने पर पुलिस ने की रोकथाम
बिंदकी/फतेहपुर।
नगर के प्रमुख चौराहों के अलावा मुख्य मार्गों सहित लगभग एक दर्जन से अधिक जगहों पर बैरिकेटिंग के माध्यम से आवागमन बाधित कर दिया गया। लोगों द्वारा नियमों का उलंघन करते हुए बाइक लेकर जब अंदर घुसने का प्रयास किया गया तो पुलिस ने जमकर फटकार लगाई और नियमों को तोड़ने को लेकर मुकदमा दर्ज करने की बात कही।
जानकारी के अनुसार कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए पुलिस और प्रशासन लगातार सक्रिय है। लॉक डाउन का पालन कराने और सामाजिक दूरी बनाए रखने को लेकर कोतवाली पुलिस द्वारा नगर में लगभग एक दर्जन से अधिक स्थानों पर बैरिकेटिंग कराया गया था, जिसका पहले दिन से ही प्रभाव दिखने लगा उसी को देखते हुए दूसरे दिन भी नगर के विभिन्न स्थानों पर बैरिकेटिंग कराया गया। जिसका नगर के अंदर बाजार में पूरा प्रभाव दिखाई पड़ा। नगर के मेन बाजार, फाटक बाजार, किराना गली, नेहरू इंटर कॉलेज रोड में बहुत कम भीड़ देखने को मिली लोगों ने अपने वाहन बाइक आदि बाहर ही खड़ा करके अंदर खरीदारी की। हालांकि कुछ लोग कानून का उल्लंघन करते हुए बैरिकेटिंग की कुछ बल्लिया हटाकर बाइक अंदर ले गए जिस पर कस्बा इंचार्ज अरविंद कुमार ने जमकर फटकार लगाई और बाइक सवारों से कहा कि कानून का उल्लंघन ना करें अन्यथा उनके साथ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस पर बाजार करने आए लोगों ने अंतिम अवसर देने की बात कहते हुए आइंदा नियमों का पालन करने का आश्वासन दिया।
Comments