बेरोजगारों को रोजगार सुरक्षा सैनिको की भर्ती का कार्यक्रम
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 4 January, 2022 22:26
- 507

बेरोजगारों को रोजगार सुरक्षा सैनिको की भर्ती का कार्यक्रम
शाहजहाँपुर। मुख्य विकास अधिकारी शाहजहाँपुर ने सभी खण्ड विकास अधिकारीयों को निर्देशित किया है। कि शिक्षित बेरोजगारों को जिले में रोजगार उपलब्ध कराने के लिये एस०आई०एस० इण्डिया लिमिटेड देहरादून एवं भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद में नयी दिल्ली के परस्पर सहयोग से सुरक्षा सैनिको की भर्ती का कार्यक्रम दिनांक 07-01-2022 से 12-01-2022 तक जिले भर के समस्त कुल 15 विकास खण्डों में भर्ती का अयोजन किया गया है। जिसमें चयनित अभ्यर्थीयों को एक माह आवासीय प्रशिक्षण रिलनल ट्रेनिंग ऐकडमी देहरादून में देकर 65 वर्ष स्थाई नियुक्ति के साथ-साथ बडें औधिगिक क्षेत्रों में पदस्थापित किया जायेगा।
एस०आई०एस० इण्डिया लिमेटेड के डिप्टी कमाण्डेट राम किशन सिंह ने बताया कि सभी खण्ड विकास कर्यालय पर प्रातः 10 बजे से सायः 3 बजे तक अलग-अलग गर्ती तिथियों में क्रमबद्ध ब्लाक स्तर कर्यालय पर आयोजित की जायेंगी भर्ती मेले के क्रम में दिनाँक 7 जनवरी को विकास खण्ड बण्डा और खुटार और पुवायां दिनांक 8 जनवरी को विकास खण्ड सिंघौली और कलान और मिर्जापुर 10 जनवरी को विकास खण्ड कर्यालय जलालाबाद और ददरौल और जैतीपुर 11 जनवरी को तिलहर और निगोही और कांट 12 जनवरी को विकास खण्ड मदनापुर और भवलखेडा और कटरा (खुदागंज) में अयोजित की जायेगी। इस भर्ती के इच्छुक अभ्यर्थी जो 10 वी पास न्यूनतम लम्बाई 168 सेन्टरमीटर उम्र 21 से 37 वर्ष और वजन 56 से 95 किलो के बीच हो वही अभ्यर्थी हो पात्र होगें। इच्छुक अभ्यर्थी समस्त दस्तावेजो की एवं आधार कार्ड दोनो की फोटो की कापी एक पास्पोर्ट साइज फोटो और केवल चयनित अभ्यथीयों के लिये रूपया 350 (प्रास्पैक्टस शुल्क) के साथ निर्धारित ब्लॉक वार भर्ती स्थल तिथि पर उपस्थित हो। चयनित अभ्यर्थीयों को स्थाई नियुक्ति के साथ साथ 12000 से 14000 मासिक मानदेय के साथ पी०एफ० ग्रेजुऐटी ई०एस०आई० द्धारा मेडिकल सुविधा सालाना वेतन वृद्धि प्रमोशन जैसे अनेको अनेक सुविधाये देय होगी। प्रशिक्षण समाप्त होने के बाद कम्पनी द्वारा ट्रेनिंग प्रमाण पत्र भी दिया जाता है।
भर्ती की अधिक जानकारी के लिये शिक्षित वेरोजगार युवक भर्ती अधिकारी के मोवाइल नः 8318020726 74560265999140281994 पर सम्पर्क स्थापित कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।
उदय वीर सिंह शाहजहांपुर
Comments