बिना मातृशक्ति के सहयोग के गौसंरक्षण असंभव : स्वामी पद्मनाभ महाराज
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 30 October, 2021 21:29
- 1509

PPN NEWS
बिना मातृशक्ति के सहयोग के गौसंरक्षण असंभव : स्वामी पद्मनाभ महाराज
शाहजहांपुर ब्यूरो उदयवीर सिंह
राष्ट्रीय गौ रक्षक संघ के पदाधिकारियों का अभिनंदन
स्वामी पद्मनाभ महाराज ने गोवंश की दुर्दशा पर जताई चिंता
शाहजहाँपुर।राष्ट्रीय गौ रक्षक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी पद्मनाभ महाराज ने गोवंश की दुर्दशा पर चिंता जताते हुए कहा कि गोवंश की रक्षा के लिए मातृशक्ति को आगे आना होगा।
उन्होंने कहा कि बिना मातृशक्ति के सहयोग के गोसंरक्षण का कार्य असंभव है।
निगोही रोड स्थित शिव मैरिज हाल में आयोजित कार्यक्रम में इससे पूर्व संघ की जिला उपाध्यक्ष ममता तिवारी के नेतृत्व में स्वामी पद्मनाभ महाराज एवं राष्ट्रीय महामंत्री डा यशवंत कुमार मैथिल का जोरदार स्वागत और अभिनंदन किया गया।
इस दौरान मातृशक्ति ने उत्साहित होकर गोवंश रक्षार्थ हेतु संकल्प भी लिया ।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष ममता तिवारी, द्रोपदी , रानी सिंह, ज्ञानू पांडे, सुमन लता आदि उपस्थित रही।
Comments