बाला जी के भंडारे में श्रद्घालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 12 June, 2022 12:18
- 543

PPN NEWS
बाला जी के भंडारे में श्रद्घालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया
मोहनलालगंज, लखनऊ।
रिपोर्ट- सरोज यादव।
निगोहां थाना क्षेत्र के टिकरा गांव के ड्रीम पैराडाइज गेस्ट हाउस में आयोजित बाला जी के विशाल भंडारे में क्षेत्रीय विधायक अमरेश कुमार रावत समेत सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु भक्त गण पहुंचे। यहां पर उन्होंने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।
शनिवार सुबह से बाला जी की पूजा अर्चना के लिए श्रद्घालुओं की भारी भीड़ उमड़ी रही। भंडारे में टिकरा गांव सहित आसपास के गांवों से सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे। इसके पहले बालाजी महाराज का भव्य श्रृंगार करने के साथ ही छप्पन भोग लगाकर पूजन किया गया। भंडारे में पहुंचे क्षेत्रीय विधायक अमरेश कुमार रावत ने बाला जी की पूजा अर्चना की।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाले कार्यक्रम में क्षेत्रीय लोगों की सहभागिता रहती है। ऐसे कार्यक्रमों से आपसी प्रेम को बढ़ावा मिलता है। इस दौरान ड्रीम पैराडाइज के मालिक अजीत सिंह, अभिलाष सिंह यादवेंद्र सिंह समेत क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोगों ने भंडारे मे शिरकत की और भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।
Comments