नेताओं के पुत्र-पुत्रियों के नाम पर चल रहा है कारोबार - लोकदल
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 11 September, 2025 15:32
- 36

PPN NEWS
- बीजेपी नेता अपने परिवार के भविष्य को सुरक्षित करने में लगे हुए हैं - लोकदल
- बीजेपी ने पूरे देश में राजनीति को पारिवारिक व्यवसाय बना दिया है - लोकदल
लखनऊ। लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंह ने बीजेपी पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी नेताओं का असली चेहरा अब जनता के सामने आ चुका है। बाहर से “वंशवाद और परिवारवाद” का विरोध करने का ढोंग, लेकिन अंदर से नेताओं के बेटे-बेटियों के नाम पर धंधा, ठेके, संस्थाएँ और राजनीति का कारोबार चल रहा है।
उन्होंने कहा कि बीजेपी का “चाल, चरित्र और चेहरा” पूरी तरह दोहरा है। जनता के सामने नैतिकता और ईमानदारी की बातें की जाती हैं, जबकि हकीकत यह है कि सत्ता का इस्तेमाल अपने परिवार को लाभ पहुँचाने में किया जा रहा है।
लोकदल अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी ने पूरे देश में राजनीति को पारिवारिक व्यवसाय बना दिया है। यही कारण है कि आज जनता को बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार की मार झेलनी पड़ रही है और दूसरी ओर बीजेपी नेता अपने परिवार के भविष्य को सुरक्षित करने में लगे हुए हैं।
बीजेपी का असली चेहरा अब देश देख चुका है। जनता इनके झूठे नारे और खोखले वादों में नहीं आने वाली। देश को परिवारवाद से मुक्त करना है तो सबसे पहले बीजेपी को सत्ता से मुक्त करना होगा।
Comments