आकाशीय बिजली गिरने से गंगहरा कला गांव में 39 बकरियों की मौके पर मौत
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 6 July, 2020 00:32
- 2824

प्रकाश प्रभाव न्यूज...
रिपोर्ट.. अमित कुमार सिंह
आकाशीय बिजली गिरने से गंगहरा कला गांव में 39 बकरियों की मौके पर मौत
मिर्जापुर जिले थाना लालगंज क्षेत्र के गंगहरा कला गांव के गिरजा शंकर पुत्र शम्भु अपनी बकरियों को चराने मझियार गांव की तरफ के गए थे । जहा आकाशीय बिजली गिरने से उनकी 39 बकरियां मौके पर ही मर गई और 3 बकरी गंभीर रूप से झुलस गई। क्षेत्रीय डॉक्टर जगदंबा पटेल की मदद से लालगंज पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई।

Comments