भंवरेश्वर मेला मैदान पहुंचे पंकज जी महाराज का रास्ते भर हुआ जोरदार स्वागत
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 1 June, 2022 10:41
- 711

PPN NEWS
लखनऊ।
रिपोर्ट- नवीन वर्मा।
भंवरेश्वर मेला मैदान पहुंचे पंकज जी महाराज का रास्ते भर हुआ जोरदार स्वागत
बाबा जयगुरु देव के उत्तराधिकारी एवं जयगुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था के अध्यक्ष पंकज जी महाराज मंगलवार को रायबरेली जनपद के रामपुर, बछरावां ब्लाक के रामपुर सुदौली स्थित अध्यात्मिक सत्संग स्थल भंवरेश्वर मेला मैदान पहुंचे। महाभारत कालीन पावन मंदिर स्थल पर पहुंचने पर मंगलवार को बाबा जय गुरुदेव के उत्तराधिकारी पंकज महाराज का कई जगह उनके अनुयायियों ने स्वागत किया।
पंकज महाराज बुधवार को भंवरेश्वर मेला मैदान में आयोजित होने वाले आध्यात्मिक सत्संग एवं नामदान कार्यक्रम में शामिल होकर बाबा जय गुरुदेव के शाकाहार का संदेश जन-जन तक पहुंचाएंगे। इससे पूर्व लखनऊ पहुंचने पर जिला संरक्षक फूल कुमार यादव व पूर्व प्रधान लवकुश यादव समेत तमाम भक्तों ने फूल वर्षा करके उनका स्वागत किया।
इससे पूर्व पंकज महाराज का काफिला जैसे ही हाइवे से नीचे उतरा जिला संरक्षक फूल कुमार यादव के नेतृत्व में सैकड़ों अनुयायियों द्वारा एक कुंतल फूल मालाओं से लाद दिया इसके अलावा पीजीआई, मदाखेड़ा मंदिर पर बाबा के अनुयायी नागेश्वर द्विवेदी समेत तमाम भक्तों ने रास्ते भर कई जगह बाबा का जोरदार स्वागत किया।
वहीं दूसरी ओर भंवरेश्वर मेला मैदान सुदौली पहुंचने पर पंकज महाराज ने कहा कि बड़े गुरु महाराज भी 116 वर्ष की आयु तक लोगों को शाकाहारी और सदाचारी जीवन जीने का संदेश देते रहे। हमारा भी संदेश यही है कि लोग यदि शाकाहार और सदाचार के रास्ते पर चलें तो समाज में व्याप्त बुराइयों का खात्मा हो सकता है। उक्त जानकारी जिला संरक्षक फूल कुमार यादव व लवकुश यादव ने दी।
Comments