भारतीय कंटेनर निगम लि.( काॅनकाॅर ) के सहयोग से निःशुल्क चिकित्सा जाँच शिविर का हुआ आयोजन
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 4 September, 2022 20:45
- 1252

PPN NEWS
मोहनलालगंज/लखनऊ
भारतीय कंटेनर निगम लि.( काॅनकाॅर ) के सहयोग से निःशुल्क चिकित्सा जाँच शिविर का हुआ आयोजन
मोहनलालगंज क्षेत्र के अन्तर्गत कनेरी गाँव मे भारतीय कंटेनर निगम लि.( काॅनकाॅर )under csr initiative नई दिल्ली की निदेशक व भाजपा उपाध्यक्ष अवध प्रान्त चन्द्रा रावत की अगुवाई मे कनेरी गाँव मे निःशुल्क जाँच शिविर का आयोजन किया गया।
निःशुल्क जाँच शिविर मे डॉक्टरों की चिकित्सा टीम में डा० दीपा तिवारी ,डॉक्टर सौरभ राज , डॉ० अर्चना भार्गव सहित 15 लोगों की टीम ने निःशुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य की जांच की गई।
निःशुल्क जांच शिविर करके असहाय गरीब तबके के व्यक्तियों को निः शुल्क चश्मा एवं दवाओं का वितरण किया गया।
कार्यक्रम के संयोजक ग्राम प्रधान बृजेश वर्मा के नेतृत्व में कनेरी गाँव मे मौजूद सैकड़ों की संख्या मे वृद्ध महिलाओं एवं पुरूषों की उपस्थित रही।
Comments