सब्ज़ी विक्रेता ने किया बड़े मंगल पर विशाल भंडारे का आयोजन

सब्ज़ी विक्रेता ने किया बड़े मंगल पर विशाल भंडारे का आयोजन

PPN 

सब्ज़ी विक्रेता ने किया बड़े मंगल पर विशाल भंडारे का आयोजन


लखनऊ, कहावत है कि ईश्वर की श्रद्धा करने वालों में कोई भक्त छोटा या बड़ा नहीं होता भगवान सभी को समान दृष्टि से देखता है और वो ये भी देखता है कि कौन उसकी सच्ची भक्ति कर रहा और कौन सिर्फ स्वार्थ हेतु  उनकी पूजा अर्चना कर रहा कहने का तात्पर्य है कि एक गरीब व्यक्ति जो दो जून की रोटी के लिए जी तोड़ मेहनत करता है उसकी पूजा भी ऊपर वाले के दर पर जरूर कबूल होती है जिसके पास धन न होते हुए भी श्रद्धा से ओतप्रोत होता है और इसी की एक मिशाल आशियाना के रुचि खंड प्रथम में देखने को मिली जिसमें एक गरीब ठेला लगाने वाले व्यक्ति ने तीसरे बड़े मंगल को भगवान बजरंग बली का विशाल भंडारा किया जिसमें आस पास सहित दूर दराज के भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर उन्हे ढेरों आशीर्वाद दिया।

आशियाना के रुचि खंड प्रथम निवासी शिव प्रसाद गुप्ता ने ज्येष्ठ माह के तीसरे बड़े मंगल को भगवान बजरंग बली का विशाल भंडारा किया जिसमें हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।

  पिछले 10 वर्षों से शिव प्रसाद लगातार ज्येष्ठ माह को निरंतर भंडारे का आयोजन करवा रहे हैं और भगवान से प्रसाद रूपी आशीर्वाद प्राप्त कर रहे है सबसे दिलचस्प है कि शिव प्रसाद जहां बड़े व्यापारी और दूसरे लोग भंडारे का आयोजन करते है वहीं शिव प्रसाद जो की सब्ज़ी की दुकान लगाकर अपने और परिवार का भरण पोषण करते है वो भी इस आयोजन में पीछे नहीं रहे और ये दर्शाता है कि भगवान पर उनकी कितनी श्रद्धा और प्रेम का भाव है।

इस भड़ारे के आयोजन में कई स्थानीय लोगों ने भी उनका सहयोग और भक्तों को प्रसाद वितरण किया।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *