भूमि धरी जमीन पर एसडीएम ने कराया जबरदस्ती पट्टा
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 23 July, 2020 21:42
- 4584

प्रकाश प्रभाव न्यूज
कौशाम्बी । 23 जुलाई 2020
रिपोटर-राहुल यादव पिपरी
भूमि धरी जमीन पर एसडीएम ने कराया जबरदस्ती पट्टा
चायल तहसील के कोइलहा गाव का मामला आया सामने
चायल/पुराम्फ्ती
मन्सूर अहमद की भुमिधरि जमीन है जिस पर पूर्वजो से बाग लगी है जिसे चकबंदी लेखपाल द्वारा मिलीभगत से नवीन परती करके गांव के ही मान सिंह का नाम पट्टा कर दिया गया है प्रार्थी ने एसडीएम चाइल्ड को लिखित प्रमाण पत्र दिया था मगर दबंगों द्वारा कल जाकर मानसिंह ने बाग को काट दिया।

Comments