भाजपा देहात मंडल अध्यक्ष के बड़े मार्ग दुर्घटना मे हुये घायल ।
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 9 May, 2020 23:08
- 2713

Prakash Prabhaw News
भाजपा देहात मंडल अध्यक्ष के बड़े मार्ग दुर्घटना मे हुये घायल ।
पहला , सीतापुर ।
जनपद सीतापुर के थाना सदरपुर क्षेत्र बेढौरा गांव के निकट ईट भट्ठे के पास महमूदाबाद से कृषि सम्बन्धी सामान लेकर वापस लौट रहे भाजपा देहात मंडल अध्यक्ष अजय कुमार वर्मा के बड़े भाई विनोद वर्मा मार्ग दुर्घटना मे घायल हो गए । मौके पर पहुंचे लोगो ने घायल अवस्था मे उन्हें नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहला सीतापुर में पहुंचाया ।जंहा पर प्राथमिक उपचार किया गया।
थाना रामपुर कला के लोधौरी निवासी अजय वर्मा देहात मंडल अध्यक्ष भाजपा महमूदाबाद के बड़े भाई विनोद वर्मा शनिवार को सुबह नौ बजे अपने मित्र उपेन्द्र मौर्या निवासी ताजपुर के साथ महमूदाबाद कृषि सम्बन्धी सामान मोटरसाइकिल से लेकर वापस घर लौट रहे थे कि तभी बेढौरा गांव के निकट ईट भट्ठे के पास महमूदाबाद की तरफ से आ रही कार ने पीछे से टक्कर मार दी ।जिसमे बिनोद वर्मा के सर व पैर मे काफी चोट आयी ।वही उपेन्द्र मौर्या के भी सीने व पैर मे चोट लग जाने के कारण उन्हे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहला ले जाया गया ।मौके पर सुधीर वर्मा मंडल उपाध्यक्ष , विशुन कुमार वर्मा , अखिलेश वर्मा , दिनेश वर्मा , सहित तमाम अन्य लोगो ने पहुंचकर शीघ्र ही स्वास्थ्य सही होने की ईश्वर से कामना की।
रिपोर्ट मनोज कुमार के साथ सुधीर मिश्रा की रिपोर्ट ब्लॉक पहला , सीतापुर।
Comments