भाजपा से टिकट की दावेदारी कर रहे हैं अनिल वर्मा ने दिया इस्तीफा 

भाजपा से टिकट की दावेदारी कर रहे हैं अनिल वर्मा ने दिया इस्तीफा 

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ (PPN)

उदयवीर सिंह शाहजहांपुर

भाजपा से टिकट की दावेदारी कर रहे हैं अनिल वर्मा ने दिया इस्तीफा 


शाहजहांपुर। जलालाबाद लगातार जनसंपर्क कर रहे अनिल वर्मा को जब झटका लगा जब विधानसभा प्रत्याशी हरि प्रकाश वर्मा को बनाया गया अनिल वर्मा पूर्व जिला पंचायत सदस्य भारतीय जनता पार्टी का निष्ठवान कार्यकर्ता है एवं भाजपा के प्रति सदैव समर्पित रहे हैं गत विधानसभा 2017 चुनाव में भी जलालाबाद विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी को पूरे समर्पण के साथ चुनाव लड़ाया था व इस बार 2022 चुनाव स्वयं के लिए दावेदारी की थी, भाजपा के दावेदारों की सूची में सबसे मजबूत दावेदार के रूप में बनकर उभरे । अनिल वर्मा ने पार्टी का प्रचार एवं सभी कार्यक्रमो में तन-मन-धन से सहभागिता से किया, जलालाबाद विधानसभा में पार्टी के टिकट के लिए एक दर्जन से अधिक दावेदारों को भ्रमित कर उनसे अंतिम समय तक खूब प्रचार कराया गया एवं अंत मे एक ऐसे प्रत्याशी को जलालाबाद विधानसभा में लाकर खड़ा कर दिया गया जोकि जलालाबाद की जनता से किसी प्रकार का ताल्लुक नही रखता एवं जनता जिससे परिचित भी नही, जिलाध्यक्ष के पद पर रहते हुए सभी दावेदारो को गुमराह कर उनसे खूब काम लिया गया एवं उनसे प्रचार कराया गया,एवं अंत मे टिकट स्वयं का करा लिया, ऐसे में जिलाध्यक्ष पद पर रहते हुये वर्तमान प्रत्याशी ने अपने पद का दुरुपयोग भी किया, यदि उन्हें चुनाव लड़ना ही था तो वो पहले से भी घोषणा कर सकते थे, अंत समय मे अन्य दावेदारों के साथ विश्वासघात कर स्वयं टिकट ले आना कही न कही उनकी स्वहित की मंशा को दर्शाता है, इनके इस कृत्य से मैं ही नही अन्य दावेदार भी ठगा ठगा महसूस कर रहे है, अतः मैं दुःखी होकर भारतीय जनता पार्टी के सभी दायित्वों व प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूँ।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *