भाजपा प्रत्याशी मानवेन्द्र सिंह ने क्षेत्र में ग्रामवासियों से मांगे वोट योगी सरकार बनाने की जनता से की अपील
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 2 February, 2022 19:17
- 692

प्रकाश प्रभाव न्यूज़(PPN)
उदयवीर सिंह शाहजहांपुर
मोबाइल नंबर 96 5112 2968
भाजपा प्रत्याशी मानवेंद्र सिंह ने क्षेत्र में ग्रामवासियों से मांगे वोट, योगी सरकार बनाने की जनता से की अपील
शाहजहांपुर। ददरौल विधानसभा 136 क्षेत्र के ऐंठा हुसैनपुर, डिंगरपुर,वाजिदपुर, कटिया रज्जब,दिलावरपुर, पट्टी बहादुरपुर,चक भीटारा,कटिया कम्मू आदि गांवों में चुनाव प्रचार के दौरान विधायक मानवेंद्र सिंह ने कहा कि डबल इंजन की सरकार से समाज का प्रत्येक वर्ग लाभान्वित हुआ है।पिछली सरकारों में गरीबों,किसानों की उपेक्षा की गई।भाजपा सरकार द्वारा सभी के लिए किये गये जनहित के कार्यों के कारण प्रदेश की जनता पुनः भारी बहुमत से सूबे में भाजपा की सरकार बनाने जा रही है अन्य दलों को जनता चुनाव में भाजपा को समर्थन कर जबाब देगी।उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में क्षेत्र में हुए विकास कार्यों के बल पर उन्हें व्यापक जनसमर्थन मिल रहा हैं।
इस दौरान क्षेत्रवासियों ने भाजपा प्रत्याशी को फूलमाला पहनाकर स्वागत किया तथा मानवेन्द्र सिंह ने सभी से भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिये समर्थन मांगा।
क्षेत्र भ्रमण के दौरान प्रमुख रूप से केपी सिंह पूर्व ब्लॉक प्रमुख, राम बहादुर शर्मा मंडल अध्यक्ष, सत्य प्रकाश शुक्ला, अशोक कन्नौजिया, शान मोहम्मद, बलबंत कन्नौजिया, दिनेश यादव, रफीक खान,राहुल गौतम, जगजीवनलाल वर्मा,शमीम खान,राकेश राठौर, राजन सिंह आदि शामिल रहे।
Comments