भाजपा प्रत्याशी अपनी जनता को कभी अपनी तरफ से दुखी नहीं होने दूंगी :सलोना कुशवाहा
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 1 February, 2022 02:51
- 885

प्रकाश प्रभाव न्यूज़(PPN)
उदयवीर सिंह शाहजहांपुर
मोबाइल नंबर 96 5112 2968
भाजपा प्रत्याशी अपनी जनता को कभी अपनी तरफ से दुखी नहीं होने दूंगी :सलोना कुशवाहा
शाहजहांपुर 133 विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी सलोना कुशवाहा ने अपनी विधानसभा क्षेत्र कई ग्राम सभाओं मे पहुंचकर जनता से किया जनसम्पर्क।
उन्होंने कहा कि पार्टी ने मुझे अवसर दिया है आप लोगों की सेवा करने हेतु मै सदा आपकी सेवा मे तत्पर रहूंगी एवं क्षेत्र मे जो कार्य जनता हित एवं विकास कार्य कराने का पूरा प्रयत्न करुंगी यह मेरा वादा रहा विकास की गंगा बहाने मे कभी पीठ नही दिखाऊँगी। बस आप सभी का आशीर्वाद एवं सहयोग से इसी प्रकार प्रदान हो।
इस मौके पर भाजपा नेता शिव शर्मा,चंद्र प्रकाश, प्रदीप यादव प्रधान,भानू प्रताप सिहं सहित आदि कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।

Comments