बाबू अली ने कायम की सामाजिक सौहार्द की मिसाल
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 13 October, 2022 05:10
- 805

बाबू अली ने कायम की सामाजिक सौहार्द की मिसाल
प्रकाश प्रभाव न्यूज़()PPN
उदयवीर सिंह शाहजहांपुर
बालू अली ने दान की कछियानी खेड़ा बजरंगबली के मन्दिर हेतु भूमि
शाहजहांपुर। लखनऊ-दिल्ली हाइवे पर कछियानी खेड़ा स्थित बजरंगबली मंदिर के लिए बाबू अली ने अपनी जमीन का दान पत्र मन्दिर के नाम लिखा है। विदित हो कि हाइवे के मध्य पड़ रहे मन्दिर को सड़क किनारे स्थापित किया जाना है। जिसके लिए बाबू अली ने एक बीघा जमीन मन्दिर कमेटी को दान दी है। उन्होंने कहा आगे अगर और जरूरत पड़ी तो और भी जमीन दान में देंगे। कछियानी खेड़ा में हनुमान मंदिर को पीछे हटाने को लेकर तमाम हिन्दू संगठन विरोध जता चुके हैं।
स्वामी चिन्मयानंद समेत पूर्व एमएलसी जयेश प्रसाद ने विरोध के स्वर उठाए, लेकिन प्रशासन अडिग रहा। बाबू अली ने अपनी एक बीघा जमीन हनुमान मंदिर के नाम दान में दी है। उन्होंने तिलहर रजिस्ट्रार कार्यालय में इसके लिए जरूरी लिखा पढ़ी की। विक्रेता के रूप में बाबू अली और क्रेता के रूप में तिलहर की एसडीएम राशि कृष्णा ने बैनामा पर हस्ताक्षर किए। बाबू अली बैनामा लेकर हनुमान मंदिर पर पहुंचे। यहां उपस्थित पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री चिन्मयानंद के साथ मिलकर हनुमान जी के चरणों में बैनामे की कापी रखी। इस दौरान तहसीलदार ज्ञानेंद्र आफताब अली, संजीव गुप्ता ठेकेदार, एसएस कालेज के सचिव डा.अवनीश मिश्रा, फिरोज खान आदि उपस्थित रहे।

Comments