असहाय की जमीन पर मुकदमा दायर कर दबंगों
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 8 July, 2020 21:44
- 2822

असहाय की जमीन पर मुकदमा दायर कर दबंगों ने किया कब्जा
पुलिस की भूमिका संदिग्ध
पी पी एन न्यूज
कमलेन्द्र सिंह
किशनपुर/ फतेहपुर
थाना क्षेत्र के जनानतारा मजरा गढा निवासी विभव कुमार पुत्र कृष्णपाल की दादी द्वारा 25 साल पहले वसीयत की गई 28 बीघा जमीन पर गांव के ही दबंगों ने प्रशासन से सांठगांठ कर जबरजस्ती कब्जा करना शुरू कर दिया है पीड़ित न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है.
बता दें कृष्णपाल की माता शकुंतला उर्फ मेडिया पत्नी स्वर्गीय देवी दयाल ने अपने मायके जनानतारा मजरे गढा में 28 बीघा जमीन भाई ना होने के कारण पाई थी जिसका वसीयतनामा अपने बेटे कृष्णपाल को करने के कुछ दिन बाद मौत हो गई थी परंतु गांव के कुछ लोगों को वह 28 बीघा जमीन चुभ रही थी जिसके बाद गांव के ही अपराधिक प्रवृति के कुछ लोगों ने क्षेत्रीय प्रशासन से सांठगांठ कर 28 बीघा जमीन पर कृष्णपाल के भाई के नाम से मुकदमा दायर कर दिया और कब्जा करने लगे जबकि पिछले करीब 25 साल से पीड़ित का ही जमीन पर कब्जा था. पीड़ित ने रोका पर दबंगों ने जबरदस्ती धान लगवा दिया और ट्रैक्टर से जुताई चालू कर दी तो पीड़ित ने डायल 112 की पीआरवी 1184 और 1182 क्षेत्रीय पुलिस उप जिला अधिकारी पुलिस कप्तान समेत सभी अधिकारियों को अवगत कराया पर उसे निराशा ही हाथ लगीक्षमौके पर आकर तो मना करते थे पर जाते ही कब्जा शुरू हो जाता था.
वही किशनपुर थाना अध्यक्ष पंधारी सरोज ने बताया संबंधित जमीन पर चकबंदी विभाग में मुकदमा चल रहा है दोनों पक्ष को कब्जा करने से रोका गया था अगर किसी ने कब्जा किया है तो कार्रवाई होगी.
Comments