अर्चना वर्मा लगातार क्षेत्र में पति राजेश के लिए जनता से मांग रही है सहयोग
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 29 January, 2022 19:51
- 771

प्रकाश प्रभाव न्यूज़(PPN)
उदयवीर सिंह शाहजहांपुर
मोबाइल नंबर 9651 12968
अर्चना वर्मा लगातार क्षेत्र में पति राजेश के लिए जनता से मांग रही है सहयोग
शाहजहांपुर / समाजवादी पार्टी ददरौल विधानसभा से प्रत्याशी राजेश वर्मा की पत्नी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्षअर्चना वर्मा क्षेत्र में लगातार लोगों से संपर्क कर पति राजेश वर्मा को ददरौल से विधायक बनाने की अपील कर रही है लोगों के बीच जाकर समाजवादी पार्टी की नीतियों से लोगों को अवगत करा रही हैं आपको अकबर कराते चलें अर्चना वर्मा पूर्व मंत्री स्वर्गीय राममूर्ति वर्मा की पुत्रवधू है और लोगों से राजेश वर्मा को वोट देने की अपील कर रही है उन्होंने ददरौल विधान सभा क्षेत्र के कई गांवों में आज भ्रमण किया गोपालपुर,ठठियुरा,भरतपुर,फैजुल्लागंज, मुकुन्दापुर सहित कई गांवों का भ्रमण किया। उनके साथ दर्जनों समर्थक साथ रहे।
Comments