अपना दल एस प्रदेश अध्यक्ष राज कुमार पाल का मोहनलालगंज मे भ्रमण कार्यक्रम
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 23 May, 2022 11:35
- 690

प्रकाश प्रभाव न्यूज
अपना दल एस प्रदेश अध्यक्ष राज कुमार पाल का मोहनलालगंज मे भ्रमण कार्यक्रम
रिपोर्टर
मोहित कुमार
अपना दल (एस) के प्रदेश अध्यक्ष राज कुमार पाल ने कहा पार्टी के संस्थापक डॉ. सोनेलाल पटेल जी के सिपाहियों बल पर और पार्टी की मुखिया केंद्रीय मंत्री बहन अनुप्रिया पटेल जी के कुशल नेतृत्व में पार्टी ने 2022 में जहां प्रदेश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनने का कृतिमान बनाया है, वहीं अब आने वाले समय में पाल समाज के सहयोग से पार्टी इतिहास रचने का काम करेगी। उक्त बातें प्रदेश अध्यक्ष ने लखनऊ जनपद की मोहनलालगंज विधानसभा क्षेत्र के भंवरा खुर्द पंचायत पाल समाज की ओर से आयोजित एक स्वागत समारोह में कही।
इस दौरान उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में जिस तरह से पाल समाज अपना दल सोनेलाल की पार्टी का हिस्सा बन रहा है उससे वह दिन दूर नहीं कि आने वाला समय अपना दल (एस) का होगा और प्रदेश की बागडोर बहन अनुप्रिया पटेल के हाथों में होगा।
स्वागत समारोह को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अवध नरेश वर्मा, आरबी सिंह पटेल, राष्ट्रीय सचिव अधिवक्ता तेजबली सिंह, विधि मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रमोद पटेल, महासचिव कुलदीप वर्मा, विधि मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेंद्र मौर्य, प्रदेश सचिव नंदकिशोर पटेल, सरवन पटेल, युवा मंच के प्रदेश महासचिव संजीव सिंह राठौर, प्रदेश प्रवक्ता राजेश श्रीवास्तव, प्रदेश सचिव राम कुमार वर्मा, युवा मंच के जिला अध्यक्ष हरिओम पटेल ने संबोधित किया।
स्वागत समारोह की अध्यक्षता लखनऊ ग्रामीण जिला अध्यक्ष सोनू पटेल व संचालन जिला महासचिव ने किया। समारोह को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय महासचिव आरबी सिंह पटेल ने पाल समाज को उनकी ताकत का एहसास कराते हुए समाज के लोगों को अपना दल यस में अपनी आस्था को मजबूत करने का आह्वान किया। मोहनलालगंज विधानसभा में भ्रमण के दौरान जगह-जगह प्रदेश अध्यक्ष का कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।
Comments