मैं पीएम मोदी के काम की प्रशंसा करती हूं, बीजेपी में शामिल होने के बाद बोली अपर्णा यादव
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 19 January, 2022 16:55
- 3030

PRAKASH PRABHAW
लखनऊ:
उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले यूपी की सियासत में बड़ी हलचल हो रही है। आज कल नेता नगरी में ज्यादातर लुढ़कते नज़र आ रहे है। मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव भी बुधवार को भाजपा में शामिल हो गईं है। अपर्णा यादव की एंट्री से न केवल भाजपा ने सपा में सेंधमारी की है, बल्कि मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू ने सपा मुखिया अखिलेश यादव को बड़ा झटका दिया है।
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले बीजेपी में शामिल होने के बाद अपर्णा यादव ने कहा कि मैं भाजपा की बहुत आभारी हूं। मेरे लिए देश हमेशा सबसे पहले आता है। मैं पीएम मोदी के काम की प्रशंसा करती हूं।
दरअसल, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव आज यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हो गईं। आपको याद दिलाते चले कि कि मुलायम सिंह यादव के बेटे प्रतीक की पत्नी अपर्णा यादव लखनऊ कैंट विधानसभा से सपा पार्टी के टिकट पर 2017 में चुनाव हार चुकी हैं।
Comments