अपने ससुर रोशन लाल वर्मा को हराने के लिये बहू ने भरा पर्चा
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 31 January, 2022 09:56
- 684

अपने ससुर रोशन लाल वर्मा को हराने के लिये बहू ने भरा पर्चा
प्रकाश प्रभाव न्यूज़(PPN)
उदयवीर सिंह शाहजहांपुर
मोबाइल नंबर 9651 12 2968
यूपी के शाहजहाँपुर में 133 विधान सभा तिलहर का चुनाव अब और दिलचस्प हो गया है।यहां भाजपा छोड़ स्वामी प्रसाद मौर्या के साथ सपा में शामिल हुए विधायक रोशनलाल वर्मा जिन्हे सपा ने तिलहर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया है।अब रोशन लाल वर्मा को हराने के लिये उनकी ही पुत्र बधू मैदान मे उतरी है और उनको हराने का दाबा कर रही है।राष्ट्रीय समाज पार्टी ने विधायक की पुत्रवधू सरिता को तिलहर विधान सभा से प्रत्याशी बनाया है।सरिता ने अपने समर्थको के साथ पहुँच कर नामांकन कराया है।नामांकन के दौरान विधायक की बहू सरिता ने विधायक पर गंभीर आरोप लगाए है। सरिता ने आरोप लगाते हुए कहा विधायक की दबंगई से मैं ही नहीं क्षेत्र की पूरी जनता त्रस्त है लोगों की जमीनों पर कब्जे किए गए हैं, विधायक की दबंगई के चलते उसकी भी जमीन पर कब्जा कर लिया गया और उसको घर से निकाल दिया।सरिता ने कहा मै ही नहीं क्षेत्र की जनता भी विधायक से पीड़ित है जिसको न्याय दिलाने के लिए ही चुनाव मैदान में उतरी हूँ। सरिता ने कहा हमारा एक ही मकसद है विधायक रोशनलाल को हराना और उसके अत्याचारों से लोगों को मुक्त कराना।फिलहाल सरिता भले ही चुनाव ना जीते लेकिन अपने ससुर रोशन लाल वर्मा के समीकरण को बिगाड़ने के लिए काफी है।
Comments