मलखान यादव द्वारा क्षेत्र के सभी नागरिकों को जागरूक किया गया।
- Posted By: Surendra Kumar
- खबरें हटके
- Updated: 12 November, 2022 20:23
- 998

डेंगू व संचारी रोग पर नियंत्रण हेतु समाजसेवी मलखान यादव द्वारा थाने, स्कूल व बाजार में एंटी लार्वा का छिड़काव कराकर लोगों को किया गया जागरूक
मोहनलालगंज, लखनऊ।
रिपोर्ट- सरोज यादव।
डेंगू व संचारी रोग पर नियंत्रण पाने के लिए अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के निलमथा बाजार अध्यक्ष व समाजसेवी मलखान सिंह यादव द्वारा शुक्रवार को डेंगू उन्मूलन स्वच्छता मिशन मुहिम के तहत इब्राहिमपुर प्रथम वार्ड की तोपखाना चौकी परिसर के अंदर व सदर के एवीएन सरकारी स्कूल के अलावा निलमथा बाजार की गलियों व अन्य सार्वजनिक स्थानों में साफ सफाई अभियान चलाकर फागिंग, एंटी लार्वा का छिड़काव कराते हुए क्षेत्र के लोगों को डेंगू व संचारी रोगों से बचाव के लिए जागरूक भी किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी मलखान सिंह यादव द्वारा लोगों को मच्छर जनित एवं विभिन्न संचारी रोगों डेंगू, मलेरिया चिकनगुनिया, डायरिया आदि से सुरक्षा के लिए साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने और स्वस्थ समाज के लिए साफ-सफाई, रहन-सहन, शुद्ध खान-पान के अलावा उन्होंने क्षेत्र के सभी नागरिकों से इस विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान में सहयोग करने की अपील करते हुए कहा है कि वह अपने आसपास गंदगी एवं पानी जमा ना होने दें। कूलर में प्रयुक्त पानी को नियमित तौर पर बदलते रह़े, मच्छरों से बचाव हेतु मच्छरदानी आदि का प्रयोग करें, पीने का पानी उबालकर पियें, पूरे आस्तीन के कपड़े पहने, भोजन बनाने और खाने से पहले हाथ साबुन से धुलें और खुले में शौच से गुरेज कर शौचालय का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया गया।
Comments