5 बरातियो के साथ ससुराल पहुंचा दूल्हा ,क्षेत्र मे चर्चा का विषय बनी शादी
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 7 May, 2020 16:07
- 2764

Prakash prabhaw news
रिपोर्टर-अबू शाहमा
5 बरातियो के साथ ससुराल पहुंचा दूल्हा ,क्षेत्र मे चर्चा का विषय बनी शादी
बहराइच हुजूरपुर विकासखंड के थाना रानीपुर अन्तर्गत ग्राम पंचायत रत्तापुर मे मुस्लिम रीति-रिवाज हुई शादी क्षेत्र मे चर्चा का विषय बनी रही। शादी मे दूल्हा और दुल्हन दोनो पक्षो की तरफ से सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया। रानीपुर थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत रमवापुर के रानीपुरवा निवासी कलीम के बेटे अलीम( 21) की शादी थाना क्षेत्र के ही रत्तापुर निवासी मुनशरीफ की बेटी शिफा (18 ) से पहले से ही तय थी । लॉकडाउन के कारण शादी के टलने की पूरी सम्भावना थी लेकिन दोनो परिवारीजन के आपसी समझौते से शादी तय तारीख पर होने की बात बनी। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दुल्हे की तरफ से पांच बराती ससुराल पहुंचे। बैंड बाजे व बिना बरातियो की शादी देखकर हर कोई हैरान था।
मुस्लिम रीति-रिवाज से शादी कर दुल्हन को बिदा कराकर घर ले आये । दुल्हे के पिता कलीम अहमद ने बताया की शादी की तारीख 5 मई को पहले से ही तय थी । लॉकडाउन को देखते हुए आपसी सहमति पर दोनो तरफ से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शादी तय तारीख पर सहमति बनी ।बेटे की इस तरीके से शादी होने पर हमे काफी खुशी है शादी हमेशा यादगार रहेगी ।
Comments